(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ghaziabad News: AIMIM की रैली में आए कार्यकर्ताओं ने कहा- अल्पसंख्यक चुनावी मोहरा बनकर रह गये
AIMIM Rally in Ghaziabad: गाजियाबाद में ओवैसी की रैली से यूपी में AIMIM चुनावी बिगुल फूंकेगी. वहीं, रैली में आए कार्यकर्ताओं ने कहा कि अल्पसंख्यकों को सिर्फ ठगा गया है और उनके लिए कुछ नहीं किया गया.
Asaduddin Owaisi Rally in Ghaziabad: गाजियाबाद के मसूरी में असदुद्दीन ओवैसी की जनसभा में हाफिज मौलानाओं के साथ दिव्यांगों ने भी शिरकत की, एबीपी गंगा से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि, आजादी के बाद से आजतक सिर्फ अल्पसंख्यक चुनावी मोहरा बन कर रह गया है. हर किसी ने सिर्फ अल्पसंख्यक को ठगा है और कुछ नहीं किया. दिव्यांगों ने कहा कि, ओवैसी साहब की मोहब्बत में आये हैं.
सपा-बसपा से नाराज
मौलानाओं और हाफिज ने कहा कि, ओवैसी साहब के गठबंधन को ठुकरा कर सपा-बसपा ने ठीक नहीं किया. उन्हें पछतावा होगा क्योंकि, अब अल्पसंख्यक ओवैसी साहब के साथ हैं और इनके अपने लोग तो बीजेपी के साथ चले गये, तो अब ये क्या करेंगे?
अल्पसंख्यकों को धोखा दिया गया
एबीपी गंगा से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, सपा बसपा और कांग्रेस ने सिर्फ अल्पसंख्यक को धोखा दिया है, इसलिए इस बार ओवैसी की सरकार होगी जिसमे सबका सम्मान सुरक्षित रहेगा. लोगों का कहना था कि, इस बार जन सभाओं में जन सैलाब देखने को मिलेगा और इन जनसभाओं को देखकर राजनैतिक दलों की नींद उड़ जायेगी, और खुद गठबंधन के लिए आएंगे.
गाजियाबाद के इस जनसभा से 2022 को लेकर चुनावी बिगुल फूंका गया है और लगातार मेरठ, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में जन सभाएं की जाएंगी और इन जनसभाओं के जरिए राजनीतिक दलों को जवाब देने का कार्य किया जायेगा.
ये भी पढ़ें.