AIMPLB Leaders Meet Akhilesh Yadav: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के 4 सदस्यों के प्रतिनिधि मंडल ने यूनिफॉर्म सिविल कोर्ट (UCC) को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की. इस दौरान मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, मौलाना अतीक अहमद, मोहम्मद सुलेमान, आमना रिजवान समेत तमाम लोग मौजूद रहे. इन नेताओं ने अखिलेश यादव से AIMPLB द्वारा देशभर में चलाई जा रही UCC के खिलाफ मुहिम की आवाज बुलंद करने की मांग की.
इस दौरान मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली द्वारा बताया गया कि आज ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के डेलिगेशन ने यूनिफॉर्म सिविल कोर्ट के सिलसिले में लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की. बोर्ड की तरफ से एक मेमोरेंडम पेश किया और यह कहा गया कि हम लोग यूनिफॉर्म सिविल कोर्ट की क्यों मुखालफत कर रहे हैं और किस कदर से यूसीसी हर मुल्क में हर शहरी को और आजादी हासिल है और फ्रीडम हासिल है उस पर सवालिया निशान लगने का हर मुमकिन खतरा है. बोर्ड के सदस्यों ने कहा कि हम सरकार के इस इरादे की घोर निंदा करते है और यूनिफॉर्म सिविल कोड को सामूहिक रूप से रद्द करते हैं. देश के किसी भी वर्ग पर उसकी मर्जी के बिना यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करना असल में उसकी पहचान को मिटाने का कुत्सित प्रयास है.
वहीं अखिलेश यादव ने इस बात को लेकर यह विश्वास जताया है उनकी पार्टी बुनियादी तौर पर यूसीसी के खिलाफ है और वह भी यह चाहते हैं कि हर मुल्क में हर शहरी हर मजहब को आजादी बरकरार रहे. ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के एक प्रतिनिधिमण्डल ने यूनिफॉर्म सिविल कोड लाने की बीजेपी सरकार की कोशिशों का तीखा विरोध करते हुए उसे रद्द किए जाने की मांग का ज्ञापन सौंपा है. वहीं अखिलेश यादव ने आल इंण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का ज्ञापन स्वीकार करते हुए उन्हें अपने समर्थन का भरोसा दिलाया.
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर NDA में हुए शामिल, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दी ये प्रतिक्रिया