UP News: वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने अपनी आवाज़ को बुलंद कर दिया है. आज शुक्रवार (6 सितंबर) को देश की सभी मस्जिदों में जुमे की नमाज के बाद एक AIMPLB की तरफ से क्यूआर कोड जारी किया गया और इसे स्कैन कराया गया. जिसमें ये अपील की गई है कि बड़ी संख्या में इस पर मैसेज कर इस बिल का विरोध किया जाए.


वक्फ बिल के खिलाफ आज ऐशबाग की जाम मस्जिद में क्यूआर कोड स्कैन कराया गया. इस मस्जिद के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली द्वारा बताया गया AIMPLB ने अवाम की आसानी के लिए जुमे की नमाज के बाद पूरे देश में पर्सनल लॉ बोर्ड ने अपील की है तमाम इमामों से सभी लोग इस पर रोशनी डालें.


मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि मस्जिद के बाहर क्यूआर कोड लगाकर अवाम को इसके लिए तैयार करें. इसके जरिए जेपीसी तक अपनी राय भेजें. आज बड़े पैमाने पर लोग इस पर अमल कर रहे हैं. उम्मीद है लाखों-करोड़ों के साथ मुसलमान अपनी राय देगा. ये मैसेज सीधे जेपीसी को जा रहा है और इसमे कोई मानक नहीं तय है कि कितना मैसेज कर सकते हैं, करोड़ों मैसेज जा सकते हैं.


हाल ही में एआईएमपीएलबी के प्रतिनिधिमंडल ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित वक्फ संशोधन अधिनियम का विरोध करने के लिए उनका आभार जताया. वहीं एआईएमपीएलबी ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि कर्नाटक सरकार तेलंगाना की तर्ज पर इस विधेयक के खिलाफ प्रस्ताव पारित करे.


इससे पहले इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने भी वक्फ संशोधन बिल को लेकर सवाल खड़े किए थे. आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था वक्फ जमीन पर किसने कब्जा किया है, सरकार को ये बताना चाहिए. मौलाना तौकीर रजा ने कहा- "हिंदुस्तान के सबसे अमीर आदमी ने वक्फ की संपत्ति पर कब्जा किया."


यूपी के इस जिले के लिए चलेंगी 7000 बसें, UPSRTC का बड़ा फैसला, यात्रियों को मिलेगी राहत