Delhi-Meerut Expressway: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर मिलेगी एयर एंबुलेंस की सुविधा, जानिए- और क्या नई सुविधा मिलेगी
Delhi-Meerut Expressway: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर अब एयर एंबुलेंस की सुविधा मिलेगी. यह सुविधा मई से मिलने लगेगी. एक्सप्रेसवे पर व्हीकल चार्जिंग स्टेशन भी बनाया जाएगा.
Delhi-Meerut Expressway: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर अब एयर एंबुलेंस की सुविधा मिलेगी. इसकी अनुमति के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (National Highway Authority of India) एनएचएआई द्वारा नागरिक उड्डयन मंत्रालय और एयरपोर्ट ऑथारिटी ऑफ इंडिया (Airport Authority of India) में आवेदन दिया गया है. एक्सप्रेसवे पर व्हीकल चार्जिंग स्टेशन भी बनाया जाएगा. एक्सप्रेसवे पर सड़क दुर्घटना के घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने के लिए एयर एंबुलेंस की सुविधा देने की तैयारी की जा रही है.
घायलों और मरीजों को मिलेगी मदद
एनएचएआई इसके लिए एक निजी कंपनी के साथ मिलकर हेलीपैड बनाने की तैयारी कर रहा है. बता दें कि एयर एंबुलेंस आ जाने के बाद सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायलों और अचानक बीमार पड़ गए लोगों को तुंरत अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाने में मदद मिलेगी. इसपर तेजी से काम चल रहा है और इस साल के अंत तक हेलीपैड और इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग की सुविधा मिलने की उम्मीद है.
ऐसा पहला एक्सप्रेसवे होगा
एनएचआई का कहना है कि एयर एंबुलेंस के लिए जल्द ही अनुमति मिल जाएगी. यह देश का पहला एक्सप्रेसवे होगा जिसपर एयर एंबुलेंस की सुविधा मिलेगी. यह सुविधा मई से मिलने लगेगी. इसकी समीक्षा कर ली गई है. बता दें कि यह बन जाने से यहां हर समय एक हेलीकॉप्टर रहेगा. इस एक्सप्रेसवे पर लोगों की सुविधा के लिए पेट्रोल पंप के पास ही रेस्तरां, ढाबा और होटल भी बनाए जाएंगे. इसके लिए भी काम शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: जेपी नड्डा का दावा- करहल सीट से हार रहे हैं अखिलेश यादव, बताई ये वजह
Taj Mahal News: ताजमहल के करीब से विमान गुजरने से मचा हड़कंप, अलर्ट हुईं सुरक्षा एजेंसियां