Lucknow News: लखनऊ एयरपोर्ट पर रविवार को एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया. यहां उड़ान भरते ही एक विमान पक्षी से टकरा गया. विमान क्रैश होते-होते बच गया. हालांकि पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान को सकुशल लैंड कर दिया. फिलहाल यात्रियों को दूसरे विमान से भेजने की व्यवस्था की जा रही है. यह विमान लखनऊ से कोलकाता जा रही थी.
लखनऊ एयरपोर्ट पर टेक-ऑफ के समय यह हादसा हुआ जब एयर एशिया की फ्लाइट से पक्षी टकरा गया. फिलहाल यात्रियों को लखनऊ एयरपोर्ट पर उतार दिया गया है. विमान के अंदर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें यात्री अपनी-अपनी सीट से उठकर जाते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो विमान में बैठे एक यात्री ने बनाई है जिसने यह जानकारी दी है कि टेक-ऑफ के समय एक पक्षी इंजन से जा टकराया इसलिए यात्रियों को लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरना पड़ा.
सुबह 11 बजे के करीब हुआ हादसा
एय़र एशिया की I5-319 ने कोलकाता के लिए उड़ान भरी ही थी कि उसके एक इंजन से पक्षी जा टकराया. यह घटना सुबह 11 बजे के करीब हुई है. विमान में हादसे के वक्त लगभग 180 यात्री मौजूद थे. पायलट ने एटीसी को जानकारी दी जिसके बाद विमान से यात्रियों को निकालने के लिए बसें भेजी गईं और रनवे से उन्हें वापस एयरपोर्ट के वेटिंग एरिया में लाया गया. इन सभी यात्रियों के लिए वैकल्पिक विमान की व्यवस्था भी की जा रही है.
पायलट की सूझ-बूझ से बचा हादसा
लखनऊ के अमौसी स्थिति चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हुए इस हादसे को बड़ी दुर्घटना बनने से रोकने में पायलट की अहम भूमिका सामने आ रही है. इस घटना से जुड़ा वीडियो फ्लाइट में मौजूद यात्री सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. दरअसल, जब किसी विमान से पक्षी टकराता है तो उसके इंजन में आग लगने का खतरा बना रहता है.