Ghaziabad News: दिवाली के बाद जहरीली हुई गाजियाबाद की हवा, जिला अस्पताल में लगातार बढ़ रहे सांस के मरीज
UP Air Quality: उत्तर प्रदेश में प्रदूषण बढ़ने से गाज़ियाबाद के ज़िला अस्पताल में सांस से जुड़ी समस्या के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इस संबंध में सीएमएस संजय तेवतिया ने अधिक जानकारी दी है.
Air Quality in UP: उत्तर प्रदेश में दिवाली के बाद से प्रदूषण लेवल काफी ज्यादा हो गया है. इसकी वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रदूषण बढ़ने से गाज़ियाबाद के ज़िला अस्पताल में सांस से जुड़ी समस्या के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इस संबंध में सीएमएस संजय तेवतिया ने अधिक जानकारी दी है.
सीएमएस संजय तेवतिया ने जानकारी देते हुए बताया, 'दिवाली से पहले सांस से जुड़ी समस्या के 20-30 मामले आते थे. वहीं अब लगभग 50-60 मामले रोज़ आ रहे हैं. हमने अस्पताल में हर तरह का इंतज़ाम किया है.' डॉक्टरों और जानकारों की मानें तो जिस स्तर पर AQI है वो बेहद खराब स्थिति है. ऐसे में जो बुजुर्ग हैं, जो अस्थमा के पेशेंट हैं या जो बच्चे हैं उनको सांस लेने में दिक्कत हो सकती है. लोग घरों में रहें, ज्यादा बाहर ना निकलें क्योंकि AQI का लेवल अभी और खराब हो सकता है.
सर्वे में हुआ ये बड़ा खुलासा
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के क्षेत्रों (Delhi-NCR) में हर पांच परिवारों में से चार परिवार प्रदूषित हवा (Polluted Air) की वजह से एक या अधिक बीमारियों से जूझ रहे हैं. ये खुलासा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कराये गये सर्वेक्षण से हुआ है. लोकलसर्किल्स के सर्वे में ये भी पाया गया है कि 91 फीसदी दिल्ली निवासी मानते हैं कि प्रशासन इस दिवाली पर पटाखों के परिवहन, वितरण एवं बिक्री पर रोक की तामील कराने में पूरी तरह या आंशिक रूप से नाकाम रहा. सर्वेक्षण के दौरान दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा, गाजियाबाद एवं फरीदाबाद के 34000 से अधिक लोगों के जवाब मिले. सर्वे में शामिल 66 फीसदी पुरूष और 34 फीसदी महिलाएं थीं.
ये भी पढ़ें :-
Uttarakhand Elections: हरीश रावत का बड़ा एलान- सत्ता में आने पर गैरसैंण को बनाएंगे स्थायी राजधानी