UP Crime News: कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में एयरफोर्स जवान (Air Force Jawan) का शव (Dead Body) हाईव किनारे मिलने से हड़कंप मच गया. नीतेश त्रिपाठी भाई की शादी में शामिल होने छुट्टी पर घर आया था. 22 जून को नीतेश त्रिपाठी के बड़े भाई की बारात जाने वाली थी. हत्या से घर में शादी की खुशियों पर मातम पसर गया. असम में तैनात एयरफोर्स का जवान इटावा दोस्त से मिलने की बात कहकर निकला था. सिकंदरा थाना क्षेत्र के पास हाईवे किनारे नीतेश त्रिपाठी का शव संदिग्ध हालत में मिला.
एयरफोर्स जवान का हाईवे किनारे शव बरामद
अंदाजा लगाया जा रहा है कि एयरफोर्स जवान की हत्या कर शव फेंका गया है. घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि नीतेश त्रिपाठी कल इटावा के लिए घर से निकला था. उसने अनुज यादव और प्रदीप यादव से मुलाकात की बात बताई थी. उनका कहना है कि पैसों के लेन देन में घटना को अंजाम दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक हत्या में प्रेम प्रसंग का भी एंगल हो सकता है. मृतक के गुप्त अंगों पर हमले का निशान मिला है. सूचना पाकर मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे अधिकारियों ने छानबीन शुरू की.
हत्या कर परिजनों ने फेंकने का लगाया आरोप
क्षेत्राधिकारी सिकंदरा प्रिया सिंह का कहना है कि युवक एयरफोर्स में तैनात था और छुट्टी पर भाई की शादी में शरीक होने घर आया था. पहली नजर में वारदात हत्या की लग रही है. परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है. उन्होंने बताया कि इटावा निवासी दो युवकों का नाम मौत के पीछे आ रहा है. परिजनों की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा. मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजन कानपुर देहात के बरौर थाना क्षेत्र में रहते हैं. वर्तमान में कानपुर नगर निगम के निवासी हैं.