Multipurpose AN32 Aircraft: वायुसेना (Air Force) के मल्टीपर्पज भारी विमान AN 32 ने चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे ( Chinyalisaur Airport) पर तीन बार सफलतापूर्वक लैन्डिग और टेकऑफ का अभ्यास किया. एयरक्राफ्ट पहली बार ग्वालियर एयरवेज से चिन्यालीसौड़ एयरपोर्ट पर रूटीन अभ्यास करने आया.


पहली बार चिन्यासीसौड़ हवाई अड्डे पहुंचा AN32 विमान
आज चिन्यालीसौड हवाई अड्डे पर वायुसेना के बरेली एयरवेज़ से हेलीकॉप्टर से दो सदस्यीय कम्युनिकेशन टीम आयी और उसके बाद ग्वालियर एयरवेज से एयरक्राफ्ट एएन 32 ने लैन्डिग की. एयरक्राफ्ट ने आकाश में चक्कर लगाये और एयरपोर्ट पर तीन बार लैन्डिग और टेकऑफ का अभ्यास कर वापस ग्वालियर एयरवेज लौटा.  एयरफोर्स के एयरक्राफ्ट का यह अभ्यास करने का कार्यक्रम तीन दिन तक चलेगा.


कम्युनिकेशन टीम चिन्यालीसौड़ में ही ठहरी हुई है, एयरफोर्स के भारी विमान अभी तक इलाहाबाद और आगरा से लैन्डिग और टेकऑफ का अभ्यास करने कई बार आ चुके हैं. परन्तु ग्वालियर एयरवेज से पहली बार चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर अभ्यास करने आया.
चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे को एयरवेज बनाने की मांग
चीन सीमा के करीब बना  चिन्यालीसौड हवाई अड्डा को एयरफोर्स काफी मुफीद मानती है. क्योंकि वायुसेना उतराखंड सरकार से चिन्यालीसौड हवाई अड्डे को एयरवेज बनाने के लिए विस्तारीकरण की मांग कर रही है. हेलीकॉप्टर कम्युनिकेशन टीम को छोड़कर सभी वापस बरेली एयरवेज लौट गए. यह अभ्यास शुक्रवार, शनिवार, रविवार तक किया जाएगा. जिसके बाद टीम पूरी रिपोर्ट आगे प्रस्तुत करेगी.


आपको बता दें कि यह पहली बार है जब ग्वालियर एयरवेज से चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर अभ्यास करने आया है. वहीं वायुसेना उत्तराखंड सरकार से चिन्यालीसौड हवाई अड्डे को एयरवेज बनाने के लिए विस्तारीकरण की मांग भी कर रही है.


यह भी पढ़ें:


Aligarh News: अलीगढ़ के इस शिव मंदिर में एक नहीं तीन शिवलिंग स्थापित, दूर-दूर से मन्नत मांगने आते हैं श्रद्धालु


Pilibhit News: पीलीभीत में जिला अस्पताल का हाल-बेहाल, स्टाफ की कमी से मरीज परेशान, सीएमओ ने बताई ये वजह