Kanpur News: आए दिन कुत्तों के हमलों के कई मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन कानपुर में एक ऐसा मामला सामने आया. जिसमें पीड़ित पर एक ही कुत्ते ने दो बार हमला कर उन्हें काट लिया. मामला चकेरी थाना क्षेत्र का है, जहां एक एयर फोर्स अधिकारी पर हमला कर एक पालतू कुत्ते ने उन्हें काट लिया. जिसके बाद अधिकारी जब मामले की शिकायत और कुत्ते को वैक्सीन लगी है कि नहीं इसकी जानकारी करने पहुंचे तो उसी कुत्ते ने उन्हें दोबारा अपना शिकार बना लिया. कुत्ते ने इस बार उनका हाथ अपने जबड़े में दबोच लिया और उन्हें लहूलुहान कर दिया. पीड़ित एयरफोर्स अधिकारी ने बाद में चकेरी थाने में मामला दर्ज कराया है.


एयरफोर्स में विंग कमांडर रुपेश पारेख बीते एक नवंबर की शाम के वक्त कैंपस में टहल रहे थे, उसी एक कुत्ते ने आकर उन्हें काट लिया. जिसपर उन्होंने जानकारी कर पता लगाया कि यह कुत्ता किसका है. कुत्ते के मालिक को जानकारी होने पर उनसे फोन पर बात की और घटना की जानकारी दी, जिस पर कुत्ते के मालिक को फोन पर घटना की जानकारी दी तो उन्होंने गलती भविष्य में न होने की बात कही.


एक ही कुत्ते दोबारा काटा


फिर 3 नवंबर को विंग कमांडर उनके घर पर यह जानकारी लेने गए कि कुत्ते का वैक्सीनेशन हुआ है कि नहीं, जैसे ही उन्होंने कुत्ते के मालिक का दरवाजा खटखटाया और दरवाजा खुला तो उनका नौकर और मालिक बाहर आए और पीछे से उनका कुत्ता भागते हुए आया और एक बार फिर उन पर हमला कर दिया और उनके हाथ को जबड़े में भर लिया. मौजूद लोगों के प्रयास के बाद कुत्ते ने उनका हाथ छोड़ा और विंग कमांडर ने जाकर इलाज कराया.


एयर फोर्स अधिकारी ने दर्ज कराए रिपोर्ट


दोबारा कुत्ते के हमला करने के बाद विंग कमांडर ने चकेरी थाने में जाकर मामले की शिकायत की जिस पर पुलिस ने जांच के बाद कुत्ते के मालिक पर केस दर्ज कर लिया है. मामले पर जानकारी देते हुए एसीपी अमरनाथ ने बताया कि चकेरी एयर फोर्स स्टेशन में कार्यरत विंग कमांडर रुपेश पारेख ने एक प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हीं के पडोस में रहने वाले के कुत्ते ने उन्हें काट लिया था. जिसकी शिकायत करने और ये जानकारी करने के लिए कि क्या कुत्ते को वैक्सीनेशन हुआ है, वह पड़ोसी के घर पर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया, जैसे ही वो दरवाजा खुला तो उनके कुत्ते ने फिर से उनको काट लिया. इस संबंध में थाना चकेरी में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है, और विवेचनात्मक कार्रवाई की जा रही है.


यह भी पढ़ेंः 
UP Cabinet Expansion: यूपी में इस दिन होगा मंत्रिमंडल विस्तार! गवर्नर से मिले सीएम योगी, मंत्री बनने की रेस में ये नाम