Flight For Maha Kumbh 2025: एयर इंडिया महाकुंभ के लिए आ रही हवाई यात्रा की भारी मांग को पूरा करने के लिए अस्थायी रूप से राष्ट्रीय राजधानी और प्रयागराज के बीच दैनिक उड़ानों का परिचालन करेगी. एयरलाइन ने मंगलवार को बयान में कहा कि वह 25 जनवरी से 28 फरवरी तक इस मार्ग पर दैनिक उड़ानों का परिचालन करेगी.
बयान में कहा गया, ‘‘दोनों दिशाओं में सुविधाजनक समय यानी दिन में रवानगी के साथ ये उड़ानें देश के विभिन्न हिस्सों के साथ-साथ उत्तरी अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण-पूर्व एशिया के कई देशों की यात्रा करने वाले यात्रियों को दिल्ली के रास्ते निर्बाध संपर्क उपलब्ध कराती हैं.’’ फिलहाल एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस की प्रयागराज को जोड़ने वाली नियमित सेवाएं संचालित नहीं होती हैं.
47 साल बाद संभल में तीन परिवारों को मिला अपनी जमीन पर कब्जा, 1978 के दंगे में किया था पलायन
पिछले महीने स्पाइसजेट ने घोषणा की थी कि वह महाकुंभ मेले के लिए प्रयागराज को दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और अहमदाबाद से जोड़ने वाली विशेष दैनिक विशेष उड़ानें संचालित करेगी. ये सेवाएं 12 जनवरी से 28 फरवरी तक उपलब्ध रहेंगी.
इंडिगो और अकासा एयर भी विभिन्न शहरों से प्रयागराज के लिए उड़ानों का परिचालन करती हैं.
क्या होगी टाइमिंग?
एयरलाइन के अनुसार, 25 जनवरी से 31 जनवरी तक, एयर इंडिया की दिल्ली-प्रयागराज फ्लाइट दिल्ली से 14:10 बजे रवाना होगी और 15:20 बजे प्रयागराज पहुंचेगी. वापसी की फ्लाइट प्रयागराज से 16:00 बजे उड़ान भरेगी और 17:10 बजे दिल्ली पहुंचेगी.1 फरवरी से 28 फरवरी तक एयर इंडिया का शेड्यूल बदल जाएगा, जिसमें दिल्ली से फ्लाइट 13:00 बजे रवाना होगी और 14:10 बजे प्रयागराज पहुंचेगी. वापसी की फ्लाइट प्रयागराज से 14:50 बजे उड़ान भरेगी और 16:00 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
एयरलाइन ने आगे कहा कि फ्लाइट के लिए बुकिंग एयर इंडिया की वेबसाइट, मोबाइल ऐप और ट्रैवल एजेंटों सहित सभी चैनलों पर धीरे-धीरे शुरू की जा रही है.इक्सिगो के समूह सीईओ आलोक बाजपेयी ने कहा, प्रयागराज अब सीधी और वन-स्टॉप फ्लाइट के माध्यम से 20 से अधिक गंतव्यों से जुड़ा हुआ है. पिछले कुंभ में प्रयागराज की एयर कनेक्टिविटी केवल दिल्ली से थी. इस वर्ष के मेले में तीर्थयात्रियों को लाने-ले जाने में फ्लाइट सर्विस एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.इक्सिगो पर प्रयागराज की फ्लाइट बुकिंग में सालाना आधार पर 162 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि वाराणसी और लखनऊ जैसे नजदीकी एयरपोर्ट पर बुकिंग में क्रमशः 127 और 42 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है.