गाजियाबाद, एबीपी गंगा। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में लगातार हवा जहरीली होती जा रही है और एयर क्वालिटी इंडेक्स शनिवार को सुबह 496 पहुंच गया है। जिसके बाद यहां के लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को भी झेलनी पड़ रही है और अब बच्चे मास्क लगाकर स्कूल जा रहे हैं।
आपको बताते चलें कि दिवाली के बाद से लगातार जनपद गाजियाबाद में एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते लोगों को सांस लेने में और घर से बाहर निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की आंखों में जलन हो रही है।
इसका जीता जागता उदाहरण हमें उस वक्त देखने को मिला जब गाजियाबाद के एक स्कूल में जाकर इसका जायजा लिया और स्कूली बच्चों को मास्क लगाकर पढ़ाई करते हुए और उन्हें खेलते हुए देखा गया। स्कूल में स्कूल टीचर भी मास्क लगाकर ही मुस्कुरा रहे हैं। यहां पर पढ़ने वाले कुछ बच्चों से भी इस बारे में जानकारी ली गई। तो उन्होंने भी लगातार बढ़ते प्रदूषण को मानव जीवन के लिए खतरा बताया है। बहरहाल लगातार जिस तरह से गाजियाबाद में प्रदूषण एकाएक बढ़ रहा है ।उसे देखते हुए दिल्ली की तर्ज पर यहां कम से कम छोटे बच्चों के स्कूलों की छुट्टी घोषित होनी चाहिए। क्योंकि सबसे ज्यादा परेशानी छोटे बच्चों और सांस के मरीजों को ही झेलनी पड़ती है।