Air Pollutiion: लखनऊ जिला प्रशासन से पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड बेहद नाराज, लगाए ये आरोप
पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अनुसार निर्देशों पर अब तक किसी विभाग ने प्रभावी कार्रवाई नहीं की. हाल ही में डीएम अभिषेक प्रकाश ने क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी का वेतन रोकते हुए जवाब तलब किया था.
लखनऊः पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने कहा प्रदूषण को लेकर लखनऊ जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस प्रशासन गंभीर नहीं है. इस मामले में बोर्ड ने प्रमुख सचिव पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को पत्र लिखा है. पत्र में बोर्ड ने लिखा, 20 अक्टूबर को ही वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए निर्देश दिए थे. निगम क्षेत्र में सड़कों की मरम्मत और गड्ढा मुक्त करने को कहा गया था. इसके अलावा मुख्य सड़कों की मैकेनिकल मशीनों से सफाई और रात में धुलाई, शत प्रतिशत कूड़ा निस्तारण और कूड़ा निस्तारण स्थल पर आग लगाने की घटनाओं को नियंत्रित करने का निर्देश था.
इसके अलावा बालू, मौरंग, सीमेंट को ढककर रखने और निर्माणाधीन भवनों को ग्रीन नेट से ढककर रखने, कृषि अपशिष्ट और पराली जलाने पर प्रभावी रोक, यातायात पुलिस को हॉटस्पॉट पत्र ट्रैफिक जाम रोकने, प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के चालान के निर्देश दिए थे. पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड के अनुसार निर्देशों पर अब तक किसी विभाग ने प्रभावी कार्रवाई नहीं की. हाल ही में डीएम अभिषेक प्रकाश ने क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी का वेतन रोकते हुए जवाब तलब किया था.
दिल्ली पुलिस की ईगल आई से बच नहीं सका वाहन चोरों और झपटमारों का नेक्सस, 15 गिरफ्तार
Bihar Elections 2020: जानिए- उन राज्यों की कहानी जहां छोटा भाई होते होते बीजेपी बड़ा भाई बन गई