(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
नोएडा में छाई सफेद धुंध की चादर, वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर, AQI 409 पहुंचा
ठंड दस्तक दे चुकी है और इस बीच नोएडा में स्मॉग का साया गहराता जा रहा है. सोमवार को एयर क्लाविटी इंडेक्स 409 के स्तर पर पहुंच गया.
नोएडा: नोएडा में धुंध की सफेद चादर ने पूरे शहर को अपनी आगोश में ले लिया है. यही वजह है कि शहर में विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम है. वहीं इस धुंध की वजह से एकक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) लेवल 400 के पार पहुंच गया है.
खतरनाक स्तर पर पहुंचा AQI
धुंध की चादर ने पूरे शहर को अपनी जद में ले रखा है. सड़क पर दृश्यता कम होने की वजह से हादसों की आशंका बनी हुई है. साथ ही इस धुंध की वजह से हवा भी बेहद दूषित हो रही है. अगर हम नोएडा की हवा की बात करें तो यहां पर AQI 409 है जो बेहद खराब स्थिति में है.
एबीपी गंगा की टीम ने लिया जायजा
एबीपी गंगा की टीम ने नोएडा सेक्टर 14A पहुंच कर रियलिटी चेक किया कि आखिरकार इस ठंड से लोगों को कितनी परेशानी हो रही है. हमारी टीम ने देखा कि सड़क पर 50 मीटर से भी कम विजिबिलिटी है. ऐसे में वाहनों की गति काफी धीमी है, क्योंकि हादसों की आशंका बनी हुई है. साथ ही कड़ाके की ठंड से लोगों में ठिठुरन भी है, वहीं स्मॉग के चलते नोएडा की हवा भी दूषित है.
मॉर्निंग वॉक खतरनाक
हालांकि डॉक्टरों की माने तो उनकी सलाह यही है कि मॉर्निंग वॉक करने निकलना भी सेहत के लिए हानिकारक है. क्योंकि AQI 409 है जो आपकी सेहत के लिए बेहद हानिकारक साबित हो सकता है. यही वजह है कि आप घर से कम से कम निकले ताकि इस दूषित हवा से बच सकें.
ये भी पढ़ें.
UP: ज्वेलर ने बनाई 'अनमोल' डायमंड रिंग, जड़े हैं इतने हजार हीरे, गिनीज बुक में नाम दर्ज