Lockdown कानपुर: लॉक डाउन ने बदल दी शहर की आबो-हवा...एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 से 73 के स्तर पर पहुंचा
कानपुर में प्रदूषण के चलते लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर थे। लेकिन प्रदेश में लॉक डाउन के बाद शहर की हवा अब बेहद साफ हो चली है
कानपुर, प्रभात अवस्थी। कानपुर का नाम जेहन में आते ही प्रदूषण और गंदगी की एक तस्वीर उभर आती है। पर्यावरण के लिहाज से कानपुर की स्थिति क्या है, ये सभी को मालूम है। जगह जगह गंदगी, जहरीली हवा दूषित पर्यावरण को लेकर शहर सारे मानकों से ऊपर निकल गया था। लेकिन शहर में लॉक डाउन के दौरान एक अच्छी खबर सामने आयी है। जो कानपुर अपनी गंदगी और प्रदूषण के लिये पहचान जाता था अब ये शहर बेहद साफ हो गया है। यही नहीं एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 के स्तर से घटकर 73 तक आ गया है। अब कानपुर वासी शुद्ध हवा में सांस ले रहे हैं।
कानपुर का प्रदूषण और जहरीली हवा हमेशा से लोगों के लिये परेशानी का सबब रही है। शहर की आबो-हवा को सुधारने के लिए जिला प्रशासन ने हर संभव प्रयास किये लेकिन वो कानपुर का प्रदूषण कम करने में सफल नहीं हो पाये, लेकिन जो काम जिला प्रशासन नहीं कर सका, वो काम लॉक डाउन के दौरान हो गया।
लॉक डाउन से पहले कानपुर में सास लेना कितना खतरनाक था, यहां पर रहने वाला हर एक शख्स दूषित हवा में सास लेकर बीमार हो रहा था लेकिन अब कानपुर की हवा बेहद साफ हो गयी है। एयर क्वालिटी इंडेक्स 73 के स्तर तक आ गया है, यही नहीं इस इंडेक्स में और सुधार हो सकता है।
आपको बता दें कि जहां कुछ दिन पहले तक सड़क पर निकलने पर आखों मे जलन होती थी और स्मॉग के कारण धुंध बनी रहती, साफ दिखायी नहीं देता था। लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है। ऊपर साफ नीला आसमान है, इसके अलावा आप दूर दूर तक सब कुछ साफ देख सकते हैं।