नोएडा. दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आसमान में प्रदूषण की परत छायी हुई है. प्रदूषण के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन हो रही है. दिल्ली से सटे नोएडा में भी बुरा हाल है. नोएडा में भी प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 700 के पार जा चुका है.


हर तरफ धुंध ही धुंध
नोएडा में प्रदूषण इतना विकराल रूप ले चुका है कि यहां हर तरफ धुंधला-धुंधला नजर आ रहा है. दिल्ली का अभी का अधिकतम AQI 900 के पार है जबकि नोएडा में यह 350 से बढ़कर 700 के ऊपर जा चुका है. चारों तरफ सड़कों पर सिर्फ धुंआ ही धुंआ नजर आ रहा है. विजिबिलिटी भी काफी कम हो चुकी है. यहां लोगों को आंखों में जलन हो रही है.


शरीर के अंगों के लिए घातक है प्रदूषण
वायु प्रदूषण शरीर के अंगों के लिए काफी घातक है. प्रदूषण अंगों को धीरे-धीरे खराब कर रहा है. दरअसल, प्रदूषण के अंदर कार्बन मोनोऑक्साइड, नाइट्रोजन समेत तमाम जहरीले केमिकल मौजूद होते हैं. यह केमिकल खून को गाड़ा कर देते हैं जिस वजह से हार्ट अटैक या फिर फेफड़े खराब होने के मामले सामने आते हैं.


ये भी पढ़ें:



पीएम मोदी ने वाराणसी को दी परियोजनाओं की सौगात, कहा- कोरोना काल में भी नहीं थमी काशी, निरंतर हो रहा विकास


अयोध्या: दीपोत्सव होगा खास, लेजर शो के जरिये आतिशबाजी-डिजिटल दीपक समेत होंगे खास इंतजाम