गाजियाबाद, एजेंसी। भारतीय वायुसेना 8 अक्टूबर को अपनी स्थापना के 87 वर्ष पूरे करने जा रहा है। वायुसेना दिवस को लेकर खास तैयारियां की गई हैं। गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर भारतीय वायुसेना इस बार पुराने एवं नए विमानों का 'एयर शो' करने है। ये एयर शो अपने आप में खास होगा।



बता दें कि, भारतीय वायुसेना की स्थापना 8 अक्टूबर 1932 को की गई थी। वायुसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'वायुसेना अपना 87वां स्थापना वर्ष गर्व के साथ मनाएगी और हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पर विभिन्न विमान अपने करतब दिखाएंगे।



वायुसेना की तरफ से यह भी कहा गया है कि 'एयर शो के लिए अभ्यास मंगलवार से शुरू हो जाएगा। जिन इलाकों में विमान कम ऊंचाई से गुजरेंगे, उनमें वजीरपुर ब्रिज, करावलनगर, अफजलपुर, हिंडन, हापुड़, पिलखुआ, गाजियाबाद के कई इलाके शामिल हैं। एयर शो से पहले लोगों से यह भी कहा गया है कि खुले में किसी जंतु का शव पड़ा दिखने पर फौरन ही इस बारे में अधिकारियों को सूचना दें।



वायुसेना दिवस के मौके पर 8 अक्टूबर को राफेल विमान भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल हो जाएगा। फ्रांस के मेरिग्नैक में एक औपचारिक समारोह के दौरान फ्रांस राफेल लड़ाकू विमान भारत को सौंपेगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी इस समारोह में उपस्थित रहेंगे। 8 अक्टूबर का दिन दो कारणों से खास है। इसी दिन दशहरा भी है और वायुसेना दिवस भी।



वायुसेना में औपचारिक रूप से 08 अक्टूबर को शामिल होने के बावजूद राफेल विमानों का पहला जत्था अगले साल अप्रैल-मई में भारत आएगा और सभी 36 विमान सितंबर 2022 तक वायुसेना को मिल जाएंगे। भारत ने 36 राफेल विमानों के लिए फ्रांस के साथ सितंबर 2016 में समझौता किया था। इस रक्षा सौदे को लेकर सियासत भी खूब हुई थी।