नई दिल्ली, एबीपी गंगा। देश की सबसे बड़ी मोबाइल नेटवर्क कंपनी में से एक भारती एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए खास प्लान की पेशकश की है। एयरटेल अपने प्रीपेड ग्राहकों को लाइफ इंश्योरेंस कवर भी देगा। जी हां, एयरटेल ने इसके लिए भारती एक्सा के साथ करार किया है। एयरटेल की ये खास पेशकश 599 रुपये का प्लान लेने पर मिलेगी। 599 रुपये का प्लान लेने पर एयरटेल आपको चार लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर देगा। साथ ही इस प्लान के साथ 2 जीबी डेटा प्रतिदिन, किसी भी नेटवर्क पर असीमित कॉल और 100 एसएमएस प्रति दिन जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी। प्लान की वैधता 84 दिनों के लिए होगी।


एयरटेल ने इस प्लान को सोमवार को लॉन्च किया। इस दौरान दोनों कंपनियों ने संयुक्त बयान में कहा, "हर रिचार्ज के साथ तीन महीने के लिए बीमा कवर अपने आप मिल जाएगा। खास बात है कि 18 से 54 वर्ष के सभी ग्राहकों को बीमा की सुविधा मिलेगी। साथ ही इसके लिए किसी तरह की कागजी कार्रवाई या चिकित्सा परीक्षण से भी नहीं गुरजना होगा। प्लान लेने पर तुरंत डिजिटल रूप से बीमा का सर्टिफिकेट दिया जाएगा। ग्राहक अगर चाहे तो बीमा की कॉपी अपने घर भी मंगवा सकते हैं।"


इस बीमा का लाभ लेने के लिए ग्राहक को रिचार्ज के बाद एसएमएस, एयरटेल थैंक्स एप या एयरटेल रिटेलर के माध्यम से कवर के लिए नामांकन करना होगा।


भारती एयरटेल के सीईओ (दिल्ली-एनसीआर) वनी वेंकटेश ने कहा, "हमें अपने ग्राहकों को लाइफ इंश्योरेंस की पेशकश करते हुए खुशी हो रही है। हमेें भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस के साथ पार्टनरशिप करने की खुशी है।"