North Eastern Railway: रेलवे पुलिस और अपराध शाखा ने एनईआर के ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर रुकी ट्रेन से दो मानव तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. ये तस्कर 5 नाबालिग बच्चों को बाल श्रम के लिए ले जा रहे थे. इसके साथ ही अलग-अलग स्टेशनों पर परिवार से भटके बच्चों को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द किया गया.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 7 जुलाई को सहायक प्रोजेक्ट अधिकारी बचपन बचाओ आन्दोलन, लखनऊ, रेलवे सुरक्षा बल चौकी, ऐशबाग व अपराध आसूचना शाखा, लखनऊ द्वारा गाड़ी नम्बर 15707 के ऐशबाग स्टेशन पर आगमन पर अनारक्षित कोच को चेक करने पर दो तस्कर द्वारा बाल श्रम हेतु लाए जा रहे 5 नाबालिग बच्चों उम्र 16, 15, 16, 13 एवं 17 को रेस्क्यू किया गया. तस्कर को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई के लिए पुलिस को सुपुर्द किया गया. पांचों बच्चों को चाइल्ड लाइन लखनऊ को सुपुर्द किया गया.
गाजीपुर और छपरा में
8 जुलाई को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, औड़िहार द्वारा औड़िहार स्टेशन पर गश्त के दौरान प्लेटफार्म नम्बर 4 पर 3 नाबालिग लड़कियां उम्र क्रमशः 13, 11 व 7 वर्ष डरी सहमी लावारिस हालत में मिली. पूछताछ के बाद तीनों लड़कियों को चाइल्ड लाइन गाजीपुर को सुपुर्द किया गया. 7 जुलाई को रेलवे सुरक्षा बल एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, छपरा को छपरा स्टेशन पर गश्त के दौरान प्लेटफार्म नम्बर 2 पर दो नाबालिग लड़के उम्र 13 एवं 10 वर्ष डरे सहमे लावारिस हालत में मिले. पूछताछ के बाद दोनों लड़कों को चाइल्ड लाइन, छपरा को सुपुर्द किया गया.
8 जुलाई को रेलवे सुरक्षा बल एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, छपरा को छपरा स्टेशन पर गश्त के दौरान प्लेटफार्म नम्बर 7 पर दो नाबालिग लड़के उम्र 12 व 10 वर्ष डरे सहमे लावारिस हालत में मिले. पूछताछ के उपरान्त दोनों लड़कों को चाइल्ड लाइन, छपरा को सुपुर्द किया गया. 8 जुलाई को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, देवरिया द्वारा गाड़ी संख्या 15018 के देवरिया स्टेशन आगमन पर गाड़ी के आरक्षित कोच से माता-पिता से बिछड़ी एक नाबालिग लड़की उम्र 8 वर्ष को गाड़ी से उतार कर चाइल्ड लाइन, देवरिया को सुपुर्द किया गया.
कप्तानगंज स्टेशन
8 जुलाई को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, भटनी द्वारा गाड़ी सं. 15008 के अनारक्षित कोच से माता-पिता से बिछड़े एक नाबालिग लड़की उम्र 9 को गाड़ी से उतार कर चाइल्ड हेल्प डेस्क, भटनी को सुपुर्द किया गया. 8 जुलाई को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, कप्तानगंज द्वारा कप्तानगंज स्टेशन पर गश्त के दौरान प्लेटफार्म नम्बर 1 पर 7 वर्ष का एक लड़का डरा सहमा लावारिस हालत में मिला. पूछताछ के उपरान्त लड़के को चाइल्ड लाइन, कुशीनगर को सुपुर्द किया गया.
8 जुलाई को रेलवे सुरक्षा बल चौकी, ऐशबाग द्वारा ऐशबाग स्टेशन पर गश्त के दौरान प्लेटफार्म नम्बर 1 पर दो नाबालिग लड़के आयु 11 व 9 वर्ष डरे सहमे लावारिस हालत में मिले. पूछताछ के उपरान्त दोनों लड़कों को चाइल्ड लाइन, लखनऊ को सुपुर्द किया गया. 8 जुलाई को गाड़ी संख्या 05414 के रेलवे सुरक्षा बल स्कोर्ट पार्टी को गाड़ी के अनारक्षित कोच से डरी सहमी लावारिस हालत में 15 वर्ष की एक लड़की मिली. पूछताछ के उपरान्त लड़की को वन स्टाप सेन्टर, कासगंज को सुपुर्द किया गया.
ये भी पढ़ें: Unnao Accident: उन्नाव सड़क हादसे का कारण BJP सरकार की लापरवाही! अखिलेश यादव ने उठाए सवाल
रेलवे स्टेशन पर 5 नाबालिग बच्चे बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार, अन्य स्टेशनों पर भी चली कार्रवाई
नीरज श्रीवास्तव
Updated at:
10 Jul 2024 12:31 PM (IST)
UP News: एनईआर के ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर 5 नाबालिग बच्चों को पुलिस ने बरामद किया. वहीं दो तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कई अन्य स्टेशनों से भी बच्चों को बरामद किया है.
दो तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
NEXT
PREV
Published at:
10 Jul 2024 12:31 PM (IST)
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -