नई दिल्ली, एबीपी अजय देवगन की आने वाली फिल्म 'दे दे प्यार दे' 17 मई को रिलीज हो रही है। ट्रेलर को 1 अप्रेल को रिलीज किया गया था। ट्रेलर के शुरुआती में ही अजय देवगन काफी कुल अंदाज में दिखाई दिए। इस ट्रेलर में अजय 24 साल की लड़की से इश्क फरमाते हुए नजर आते है। कहते है लोगो के उनके बुढ़ापे का सहारा उनके बच्चे होते है लेकिन प्यार की कोई उम्र नही होती। वहीं इस ट्रेलर में अजय देवगन ने एक डायलॉग में कहा है जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। हाल ही में फिल्म का नया गाना  रिलीज हो गया है।