Ajay Kapoor Political Profile: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के पूर्व नेता अजय कपूर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं अजय कपूर बुधवार को बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. वह पहले तीन बार विधायक रह चुके हैं और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव के तौर पर भी उन्होंने काम किया है. वह बिहार में पार्टी के प्रभारी भी रहे हैं और उनकी गिनती कानपुर के बड़े नेताओं में हो सकती है.
पूर्व कांग्रेस नेता अजय कपूर 2002 में पहली बार विधायक बने थे. इसके बाद लगातार तीन चुनावों में उन्होंने जीत दर्ज की थी. वह 2002 से 2017 तक विधायक रहे हैं. अजय कपूर कानपुर की गोविंद नगर और किदवई नगर सीट से विधायक रह चुकी हैं. सूत्रों का दावा है कि उनका नाम कानपुर से बीजेपी के उम्मीदवारों की रेस में भी चल रहा है. आगामी चुनाव में पार्टी उन्हें अपना उम्मीदवार बना सकती है.
56 साल के अजय कपूर अभी कानपुर के किदवई नगर विधानसभा के वोटर हैं. बीते 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने इसी सीट से अजय कपूर को अपना उम्मीदवार बनाया था. हालांकि उन्हें चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. तब बीजेपी उम्मीदवार महेश त्रिवेदी ने करीब 38 हजार वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी और अजय कपूर को करीब 76 हजार वोट मिले थे.
कितनी है संपत्ति
वहीं दूसरी ओर अगर पूर्व विधायकी के संपत्ति की बात करें तो बीते चुनाव में नामांकन के दौरान दी गई जानकारी के अनुसार उनकी कुल संपत्ति करीब 69 करोड़ है. हालांकि बीते 15 सालों में उनकी संपत्ति करीब 14 गुना बढ़ी है. 2007 में नामांकन के दौरान उन्होंने अपनी संपत्ति की जानकारी दी थी, तब उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 5.28 करोड़ बताई थी. जबकि 2017 के विधानसभा चुनाव में नामांकन के दौरान उन्होंने अपनी संपत्ति 31.39 करोड़ बताई थी.
बता दें कि अजय कपूरी से पहले बीते दिनों वाराणसी के पूर्व सांसद राजेश मिश्रा भी बीजेपी में शामिल हुए थे. जिसके बाद उन्होंने मंगलवार को लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी.