देवरिया में किसान पंचायत, भीड़ से बिदके बैल ने कांग्रेसी कार्यकर्ता को मारी दुलत्ती
कांग्रेस यूपी में किसान पंचायत कर रही है. इस दौरान देवरिया में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि, किसान आत्महत्या कर रहे हैं. वहीं, पंचायत के दौरान नारे लगा रहे एक युवक को बैल ने जोरदार दुलत्ती मार दी.
![देवरिया में किसान पंचायत, भीड़ से बिदके बैल ने कांग्रेसी कार्यकर्ता को मारी दुलत्ती Ajay Kumar Lallu address Congress Kisan panchayat in Deoria ann देवरिया में किसान पंचायत, भीड़ से बिदके बैल ने कांग्रेसी कार्यकर्ता को मारी दुलत्ती](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/02001651/deoriakisanpanchayat01.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देवरिया: देवरिया जिले के बैतालपुर में कांग्रेस ने किसान महासम्मलेन का आयोजन किया. इसके मुख्य अतिथि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू थे. हजारों की तादात में कांग्रेस कार्यकर्ता थे. इस दौरान कुछ कार्यकर्ता बैलगाड़ी पर सवार होकर आए थे और कांग्रेस के समर्थन में नारे लगा रहे थे. इस बीच एक रोचक तस्वीर सामने आई. जब बैलगाड़ी का बैल बिदक गया और उसने एक कार्यकर्ता को जोरदार दुलत्ती मारी और वह दूर जाकर गिरा.
अबतक 850 किसान आत्महत्या कर चुके हैं
वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष लल्लू ने कहा कि, आज किसान, नौजवान, हताश व निराश है. सरकार ने जो वादा किया था, आज वादाखिलाफी कर रही है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि, अगर किसान की आवाज उठाना राजनीति है, तो वह हम करेंगे. हम किसी के कहने पर मंदिर नहीं जाएंगे. हम सभी धर्मों को मानने वाले हैं. आज किसान आत्महत्या कर रहा है. अब तक साढ़े आठ सौ किसान आत्महत्या कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में किसान पंचायत कर रही है. हम लगातार किसानों के बीच में जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें.
Ayodhya: मंदिर की नींव को भरने में इन पत्थरों का होगा इस्तेमाल, टेस्टिंग के बाद जल्द शुरू होगा काम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)