बुलंदशहर: 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस भी कमर कस चुकी है. इसी क्रम में शनिवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू बुलंदशहर पहुंचे. यहां उन्होंने न सिर्फ कार्यकर्ताओं से मुलाकात की बल्कि अलग-अलग गांव, तहसील और बूथ स्तर तक जाकर नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने यूपी की योगी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा.


सरकार किसानों के लिए काले कानून लाई है
वैर में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए अजय कुमार लल्लू ने कहा कि यूपी में जंगलराज है और सीएम योगी इसे रामराज बताते हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि सीएम अलग राज्यों में जाकर जमकर झूठ बोलते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के लिए काले कानून लाई है जिनका कांग्रेस पुरजोर विरोध करती है.


गांव-गांव जाएंगी प्रियंका गांधी
अजय लल्लू ने किसानों को कृषि कानूनों पर कई उदाहरण देकर कानून की खामियां बताने का प्रयास भी किया. नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने सीएम योगी को झूठा करार दिया और योगी राज में भ्रष्टाचार को चरम पर बताया. अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कांग्रेस को नेता नहीं कार्यकत्ता की जरूरत है और जनवरी तक प्रियंका गांधी खुद गांव-गांव जाकर लोगों को संबोधित करेंगी.



ये भी पढ़ें:



ईवीएम की तरह सुरक्षित होगी यूपी में कोरोना की वैक्सीन, सीएम योगी ने स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित करने के दिए निर्देश


पिछले साल लगे कुंभ मेले में टेंट सिटी बसाने के नाम पर सौ करोड़ का खेल आया सामने, कंपनी पर दर्ज हुई FIR