Ajay Kumar Lallu on UP Block Pramukh Chunav 2021: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने ब्लॉक प्रमुख चुनाव में अराजकता को लेकर सरकार पर हमला बोला है. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में जंगलराज है. ब्लाक प्रमुख चुनाव के नामांकन में अराजकता का जो नजारा देखने को मिला उसे इतिहास याद रखेगा.
लल्लू ने लखीमपुर में महिला की साड़ी खींचना और अन्य जनपदों में हिंसा को कष्टकारी बताया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में तानाशाही का माहौल है. गुंडाराज चरम पर है. तानाशाही और गुंडाराज ने सारी सीमाओं को तोड़ दिया है. नामांकन में जो भी हुआ उससे पूरा प्रदेश शर्मसार हुआ है. सरकार धृतराष्ट्र बनकर बैठी रही और पुलिस, नेताओं और अफसरों के सामने अराजकता मचती रही.
महिला का सम्मान तार-तार हुआ लेकिन सीएम ने कोई कार्रवाई नहीं की- लल्लू
अजय कुमार लल्लू ने मुख्यमंत्री से अराजकता और महिलाओं से अभद्रता के मामले में जवाब मांगा है. लल्लू ने कहा कि नामांकन कराने आए प्रत्याशियों के पर्चे छीन लिए गए. पर्चे फाड़ दिए गए. बम चले, गोलियां चली, लाठी चली, मंत्री और अफसर सब बैठ कर देखते रहे. महिला का सम्मान तार-तार हुआ लेकिन सीएम ने कोई कार्रवाई नहीं की. यहां तक कि उन्होंने निंदा का एक शब्द भी नहीं बोला.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री लोक सेवक हैं या बीजेपी के सेवक हैं. लल्लू ने ब्लॉक प्रमुख चुनाव पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग से ब्लॉक प्रमुख चुनाव पर रोक लगाने के साथ ही निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए मांग की जाएगी. उन्होंने सीएम से लखीमपुर की महिला प्रत्याशी की प्रस्तावक और देश की जनता से माफी मांगने की बात भी कही.
यह भी पढ़ें-
यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हिंसा, अखिलेश यादव का आरोप- सीएम योगी के इशारे पर हो रही गुंडागर्दी