Ajay Kumar Lallu Resigns: यूपी उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार हुई है. ऐसे में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सोनिया गांधी इन सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों से इस्तीफा मांगा था. वहीं, अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने इस्तीफा दे दिया है.


उन्होंने पद से इस्तीफा देते हुए लिखा, 'विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए उप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं. मेरे जैसे सामान्य कार्यकर्ता पर भरोसा जताने के लिए शीर्ष नेतृत्व का आभार. कार्यकर्ता के तौर पर आम आदमी के अधिकारों की लड़ाई लड़ता रहूंगा.' इससे पहले उत्तराखंड के उत्तराखंड के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोडियाल ने भी अपना इस्तीफा सौंप दिया.


उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए आज मैंने अपना इस्तीफा सौंप दिया है. मैं परिणाम के दिन ही इस्तीफा देना चाहता था पर हाईकमान के आदेश की प्रतिक्षा पर रुका था.' इससे पहले दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक हुई थी, जिसमें कई फैसले लिए गए थे. बता दें कि कांग्रेस को पांच चुनावी राज्यों में करारी हार मिली है.




सोनिया गांधी के नेतृत्व में हुई थी कांग्रेस कार्य समिति की बैठक


कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविवार को कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक में कहा था, ‘हम पार्टी के हित में किसी भी त्याग के लिए तैयार हैं. इसके बाद सीडब्ल्यूसी में शामिल नेताओं ने उनके नेतृत्व में भरोसा जताते हुए उनसे आग्रह किया कि संगठनात्मक चुनाव संपन्न होने तक वह पद पर बनी रहें.



ये भी पढ़ें :-


योगी राज-2 में आपको क्या-क्या मिलेगा, बीजेपी ने महिलाओं, बुजुर्गों और किसानों के लिए किए हैं ये वादे


UP Politics: क्या यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाए जा सकते हैं आजम खान? इस वजह से उठ रही है मांग