महोबा: कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर बुंदेलखंड के महोबा में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बुंदेलखंड में कांग्रेस के वजूद को मजबूती देने के उद्देश्य से बुंदेलखंड जोन संगठन समीक्षा बैठक की. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता में सरकार को आड़े हाथों लिया. कांग्रेस नेता ने प्रदेश में हो रहे किसानों और महिलाओं पर अत्याचार, उत्पीड़न को लेकर सरकार को जमकर लताड़ा. उन्होंने कहा कि मजदूरों और बेरोजगारों के साथ कांग्रेस पार्टी हमेशा खड़ी रहेगी.
सरकार छलावा कर रही है
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने महोबा में मीडिया से बात करते हुए कहा कि पार्टी यूपी में प्रियंका गांधी के नेतृत्व में आगामी चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि समूचे प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर हो रहे अत्याचार महिला उत्पीड़न, किसानों, मजदूरों और बेरोजगारो के साथ सरकार छलावा कर रही है. महोबा के बहुचर्चित इंद्रकांत त्रिपाठी मामले में आईपीएस मणिलाल पाटीदार की गिरफ्तारी को लेकर भी सरकार पर आरोप लगाए.
सीएम योगी का मांगा इस्तीफा
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि हाथरस, गोंडा, गोरखपुर, चित्रकूट में हुई घटनाओं को लेकर, प्रदेश में फैले जंगलराज के मुद्दे पर 2022 में कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ेगी. उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ेगी. लल्लू ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी गरीब, मजदूर, किसानों नौजवानों और बुंदेलखंड की समस्याओं से गठबंधन करेगी. कांग्रेस नेता ने कहा कि पूर्व मंत्री सलमान खुर्शीद की अगवाई में मेनिफेस्टो कमेटी का गठन किया गया है और पार्टी किसानों को मुआवजा देने का काम करेंगी. लल्लू ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से नैतिकता आधार पर इस्तीफा भी मांगां.
यह भी पढ़ें: