बरेली: उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अभी से तैयारी में जुट गई हैं. प्रदेश में हाशिए पर पहुंच चुकी कांग्रेस पार्टी भी राज्य में अपनी जमीन तलाशने में जुटी है. इसी कड़ी में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में बरेली पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी 2022 के चुनाव से पहले बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत कर रही है. इस दौरान अजय कुमार लल्लू ने यूपी की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए.


कानून व्यवस्था फेल हो चुकी है
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है. अपराधी बेलगाम हैं, बहन-बेटियों को जिंदा जलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अन्याय के खिलाफ संघर्ष करती रहेगी और 2022 में उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगी.


यूपी में जंगलराज
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की लखनऊ आत्मदाह प्रकरण में हमारी पार्टी के नेता को फर्जी फंसाया गया है. यूपी में जंगलराज है चारों तरफ भय का माहौल है. प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. गोंडा का तेजाब कांड, चित्रकूट में रेप और सुसाइड सहित लखनऊ आत्मदाह प्रकरण का भी अजय कुमार लल्लू ने जिक्र किया.


आम जनता की आवाज उठाएंगी प्रियंका गांधी
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता और कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रियंका गांधी को सीएम पद के लिए देख रहे हैं. वर्तमान सरकार कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर मुकदमे दर्ज कर जेल भेज रही है. दिसंबर से प्रियंका गांधी जिलेवार जाकर आम जनता की आवाज उठाएंगी.



यह भी पढ़ें:



UP: बलिया में बीच बैठक में फायरिंग, एक शख्स की मौत, बीजेपी MLA के करीबी पर आरोप


Exclusive: 7 महीने बाद पटरी पर दौड़ेगी तेजस एक्सप्रेस, 10 लाख का बीमा, नवरात्र में व्रत वाला खाना समेत ये होगा खास