UP Election 2022: कांग्रेस प्रत्याशी बनने के लिए जमा करने होंगे 11 हजार रुपये, लल्लू बोले- ये सहयोग राशि
UP Assembly Election: यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि किसी भी संस्थान और संगठन को आगे ले जाने के लिए सहयोग की जजरूरत पड़ती है. इसीलिए हमने भी सहयोग राशि मांगी है.
![UP Election 2022: कांग्रेस प्रत्याशी बनने के लिए जमा करने होंगे 11 हजार रुपये, लल्लू बोले- ये सहयोग राशि Ajay Kumar Lallu says this is contribution amount on being asked 11000 rupees for ticket UP Election 2022: कांग्रेस प्रत्याशी बनने के लिए जमा करने होंगे 11 हजार रुपये, लल्लू बोले- ये सहयोग राशि](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/15/746747529b1728067d9cb11658fd5190_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ajay Kumar Lallu on Election: यूपी (Uttar Pradesh) में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए कांग्रेस (Congress) ने आवेदन मंगाने शुरू कर दिए हैं. हालांकि, कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए लोगों को अपनी जेब ढीली करनी होगी. दरअसल, कांग्रेस ने चुनाव लड़ने वाले इच्छुक लोगों से आवेदन पत्र के साथ 11 हजार रुपये जमा कराने को कहा है. आदेश के मुताबिक, 25 सितंबर तक 11 हजार रुपये जमा कराने होंगे. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने ये आदेश जारी किया है.
लल्लू ने कहा कि यह एक सहयोग राशि है. किसी भी संस्थान और संगठन को आगे ले जाने के लिए सहयोग की ज़रूरत पड़ती है. कोई भी राजनीतिक पार्टी सहयोग से चलती है, तो यह भी सहयोग राशि है.
यह एक सहयोग राशि है। किसी भी संस्थान और संगठन को आगे ले जाने के लिए सहयोग की ज़रूरत पड़ती है। कोई भी राजनीतिक पार्टी सहयोग से चलती है, तो यह भी सहयोग राशि है: उत्तर प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, दिल्ली https://t.co/z0E2cGngnr pic.twitter.com/zReZet8KFv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 15, 2021
बता दें कि आदेश में कहा गया है कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आवेदन-पत्र जमा करने हेतु जिला मुख्यालय पर जिला/शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों एवं प्रदेश स्तर पर श्री संजय शर्मा जी (मो0 नं0-9335205986) एवं श्री विजय बहादुर जी (मो0 नं0-9506062345) को अधिकृत किया गया है. सभी आवेदक जिला/प्रदेश स्तर पर उक्त अधिकृत लोगों के पास अपना आवेदन-पत्र सहयोग राशि रू. 11,000/- (ग्यारह हजाररूपया मात्र) के RTGS, डिमाण्ड ड्राफ्ट अथवा पे आर्डर (सुविधानुसार) के साथ दिनांक 25 सितम्बर, 2021 तक जमा कर पावती प्राप्त कर सकेंगे. सहयोग राशि जमा करने संबंधित बैंक डिटेल इस पत्र के साथ संलग्न है. उक्त व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू की जाती है."
ये भी पढ़ें:
'चचाजान' पर भड़की AIMIM, कहा- मुजफ्फनगर दंगे के वक्त कहां छिपे थे राकेश टिकैत?
Mayawati on BJP Government: मायावती का तंज- यूपी में सड़कों में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)