(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Election: अजय कुमार लल्लू का तंज, कहा- लड़ने वाले का नाम प्रियंका गांधी और घर में बैठने वाले का अखिलेश
UP Assembly Election: यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है. लल्लू ने लखीमपुर की घटना को लेकर अखिलेश पर तंज कसा है.
Ajay Kumer Lallu on Akhilesh Yadav: यूपी (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) नजदीक आ रहे हैं. ऐसे में तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है. कांग्रेस (Congress) प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने यूपी की मुख्य विपक्षी पार्टी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर सीधा हमला बोला है. लल्लू ने लखीमपुर की घटना को लेकर पूर्व सीएम अखिलेश को आड़े हाथ लिया है. वाराणसी में एक रैली को संबोधित करते हुए लल्लू ने अखिलेश पर तंज कसा. लल्लू ने कहा, "लड़ने वाले का नाम प्रियंका गांधी है और घर में बैठने वाले का अखिलेश". गौरतलब है कि लखीमपुर की घटना को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लगातार योगी सरकार के खिलाफ मुखर हैं.
देश-विदेश घूमने वाले प्रधानमंत्री किसानों से बात नहीं कर सकते - प्रियंका गांधी
उधर प्रियंका गांधी ने वाराणसी की रैली में मोदी और योगी सरकार को घेरा. प्रियंका गांधी ने लखीमपुर खीरी हिंसा और किसानों के आंदोलन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा. प्रियंका ने कहा कि देश-विदेश घूमने वाले प्रधानमंत्री अपने आवास से कुछ दूरी पर बैठे किसानों से बात नहीं कर सकते.
उन्होंने कहा, “इस देश में गृह राज्य मंत्री के बेटे ने किसानों को गाड़ी के नीचे कुचल दिया, लेकिन प्रशासन उसे बचाने में लगा रहा... कहीं ऐसा नहीं हुआ होगा कि हत्या के आरोपी को पुलिस निमंत्रण दे कि आपसे पूछताछ करनी है.” प्रियंका गांधी ने दावा किया, “मुख्यमंत्री ने आरोपी का बचाव किया. प्रधानमंत्री लखनऊ में उत्सव मनाने आये, लेकिन लखीमपुर खीरी तक नहीं जा सके.”
उन्होंने यह दावा किया कि इस सरकार की वजह से देश में लोग न्याय की उम्मीद छोड़ चुके हैं. उन्होंने सवाल किया, “अगर सरकार, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सभी मिले हुए हैं और किसानों की तरफ से मुंह मोड़ लें तो लोग क्या करें?”
ये भी पढ़ें: