Ajay Kumar Lallu in Gonda:  कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू गोंडा के घारी घाट पहुंचे.  उन्होंने कांग्रेस के किसान नेता तरुण पटेल के घर पहुंचकर उनके उपवास को तुड़वाया. तरुण पटेल बीते कई महीनों से किसान आंदोलन को लेकर उपवास पर बैठे थे. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेसियों से मुलाकात की और बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना भी साधा. अजय कुमार लल्लू ने स्पष्ट कहा कि जो मौजूदा सरकार है, वह अपने अहंकार में डूबी हुई है और किसानों के अहित में लगी हुई है. गाय को माता का दर्जा देने वाली सरकार में गाय पानी और रहने के अभाव में मर रही हैं. किसानों का 12 हजार करोड़ अभी तक बकाया पड़ा है. 


किसान के हित में काले कानून को खत्म किया जाए


कांग्रेस सरकार पूरी तरीके से किसान आंदोलन के साथ है. जब तक तीन काले कानून समाप्त नहीं हो जाएंगे तब तक कांग्रेस लड़ाई लड़ते रहेगी और सरकार को घुटने टेकने पड़ेंगे. कांग्रेस पार्टी कई मुद्दों को लेकर जन आंदोलन करने वाली है. वहीं, जिस तरीके से अन्य राज्यों की तरह यूपी में भी जनसंख्या नियंत्रण कानून बीजेपी सरकार लाने वाली है, इस सवाल पर अजय कुमार लल्लू ने कोई जवाब नहीं दिया.


सरकार की नीतियों पर सवाल 


कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, किसान परेशान है, दुखी है, निराश है और आत्महत्या करने पर मजबूर है. अन्ना जानवर जो एक सबसे बड़ी समस्या है, सरकार कहती है कि, हमने तमाम पशुओं को रहने के लिए वहां पर गौशालाओं का निर्माण कराया है. वास्तविक स्थिति यह है कि, चारे और रखरखाव के अभाव में पानी के अभाव में गाय माता जिसको माता की संज्ञा देते हैं, वह तड़प तड़प कर मर रही हैं. किसान अपने खेत में रात रात तक रखवाली करने को मजबूर है. सरकार के पास कोई स्पष्ट नीति नहीं है. 12 हजार करोड़ से अधिक गन्ने का बकाया है. गन्ने का भुगतान 14 दिन में देने की बात करने वाली सरकार आज भी 12 हजार करोड़ से अधिक बकाया रखे हुए है. कांग्रेस पार्टी इन मुद्दों को लेकर पूरे प्रदेश में एक बड़ा जन आंदोलन करेगी. सरकार को घुटने टेकने पर मजबूर करेगी. सरकार को गौशालाओं के लिए एक स्पष्ट नीति बनानी पड़ेगी ताकि खुशहाल किसान हो सके और आगे बढ़ सके.


किसानों के साथ खड़े हैं राहुल-प्रियंका


वहीं, बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा उन्होंने कहा कि, वह अहंकारी सरकार है. सत्ता के लालत में पूरी तरह किसानों के साथ धोखा कर रही है, विश्वासघात कर रही है. किसानों के साथ कांग्रेस पार्टी खड़ी है. देश का भगवान किसान आज दुखी है, 7 महीने से धरने पर बैठा है. लल्लू ने कहा कि, राहुल गांधी और प्रियंका जी ने पहले दिन से ही किसानों के समर्थन में अपने आवाज को बुलंद किया था. आदरणीय प्रियंका जी ने पूरे प्रदेश में बड़ी बड़ी रैलियां करके किसानों के समर्थन की घोषणा की, सरकार लाख जतन कर ले कांग्रेस पार्टी जब तक तीन काले कानून समाप्त नहीं हो जाती लड़ाई जाए रखेगी.


ये भी पढ़ें.


समाज में असमानता की सबसे बड़ी वजह बढ़ती जनसंख्या: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ