लखनऊ: आगामी चुनाव (UP Assembly Election) के मद्देनजर कांग्रेस (Congress) ने अपना रुख साफ कर दिया है. लखनऊ पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी(Rajesh Tiwari) ने कहा कि, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने साफ कहा है कि, संगठन की कीमत पर गठबंधन नहीं होगा. उन्होंने कहा कि, वैसे जिस तरह उनका संगठन तैयार है लगता नहीं गठबंधन की कोई जरूरत है.


बीजेपी सरकार से जनता सवाल पूछने को तैयार है


चुनाव को लेकर भाजपा भी जोर शोर से मैदान में है. इसी महीने पीएम मोदी का अलीगढ़ और लखनऊ में कार्यक्रम भी है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू कहते हैं कि, चाहे पीएम आये या कोई भी नेता लेकिन जनता सवाल पूछने को तैयार है. बेरोजगारी पर, भर्तियों पर. ये सिर्फ ब्रांडिंग, पोस्टर होर्डिंग की सरकार है. कोरोना में लाखों की जान गई. फिरोजाबाद, मथुरा में 300 से अधिक की अभी जान जा चुकी है. अजय लल्लू ने कहा कि, प्रियंका गांधी 10 और 11 को दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ आ रही हैं. यहां 2022 को लेकर तमाम संगठनात्मक बैठके होंगी.


403 विधानसभा में चलेगा अभियान


अब सवाल उठता है कि, आखिर कांग्रेस की चुनाव को लेकर ऐसी कौन सी रणनीति है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बताया कि, प्रियंका गांधी के निर्देश पर पार्टी ने सभी 403 विधानसभाओं में प्रशिक्षण से पराक्रम अभियान चलाया है. इसके तहत 24 हज़ार कार्यकर्ताओं को तैयार किया गया है. ये टीम गांव गांव जाकर लोगों को कांग्रेस शासनकाल की उपलब्धियां और भाजपा सरकार की विफलताओं के बारे में बताएगी. ये लोग आरएसएस के खिलाफ भी मोर्चा खोलेंगे.


40 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार तय 


अजय लल्लू ने कहा कि, इस महाभियान में कुल 700 कैम्प में 2 लाख कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य है. इनको बूथ मैनेजमेंट से लेकर सोशल मीडिया के बेहतर इस्तेमाल तक की जानकारी दी जा रही है. सूत्रों की मानें तो पार्टी अब तक करीब 40 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशी भी तय कर चुकी है. बस औपचारिक ऐलान बाकी है.


हालांकि, अगर चुनाव के मद्देनजर विभिन्न राजनीतिक दलों की सक्रियता को देखें तो कांग्रेस कुछ कम नजर आती है. भाजपा, सपा, बसपा में कोई यात्राएं निकल रहा है तो कोई सम्मेलन कर जमीन तैयार करने में जुटा है. लेकिन कांग्रेस में चुनाव को लेकर ऐसी हलचल अभी नज़र नहीं आ रही.



ये भी पढ़ें.


केशव प्रसाद मौर्य बोले- विधानसभा में नमाज कक्ष की मांग तुष्टिकरण की घटिया राजनीति