Lakhimpur News: लखीमपुर हिंसा में मारे गये बीजेपी कार्यकर्ताओं की श्रद्धांजलि सभा, केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा समेत कई नेता पहुंचे
Lakhimpur News: लखीमपुर हिंसा में मारे बीजेपी कार्यकर्ताओं की श्रद्धांजलि सभा में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा पहुंचे थे. उन्होंने परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाया.
![Lakhimpur News: लखीमपुर हिंसा में मारे गये बीजेपी कार्यकर्ताओं की श्रद्धांजलि सभा, केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा समेत कई नेता पहुंचे Ajay Mishra and other BJP leader reached in tribute meeting of deceased BJP worker in Lakhimpur violence ann Lakhimpur News: लखीमपुर हिंसा में मारे गये बीजेपी कार्यकर्ताओं की श्रद्धांजलि सभा, केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा समेत कई नेता पहुंचे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/18/348b4c90abbc0f2be17bad8eb72389ff_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lakhimpur News: तीन अक्टूबर को तिकोनिया में हुई हिंसा के दौरान मारे गए बीजेपी कार्यकर्ताओं की स्मृति में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रविवार को ग्राम पंचायत सिगहा खुर्द के स्कूल परिसर में किया गया. जिसमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी समेत कई बीजेपी के कई नेताओं ने यहां पहुंचकर दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
बीजेपी कार्यकर्ता के परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन
तिकोनिया की हिंसा में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ताओं की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा ग्राम सिंगहा खुर्द में आयोजित की गई. इसमें क्षेत्रीय सांसद एवं भारत सरकार में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र ने पहुंचकर श्याम सुन्दर निषाद, हरिओम मिश्र व शुभम मिश्र के चित्रों पर पुष्प चढाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद श्याम सुन्दर के परिजनों का कुशलक्षेम पूछा और हर संभव मदद का भरोसा दिया. इसके बाद अपने संबोधन में कहा कि, उनको बीजेपी कार्यकर्ताओं की मौत का बेहद अफसोस है, जिस तरह पुलिस और प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों की मौजूदगी यह घटना घटी है, यह उनकी घोर लापरवाही दर्शाती है.
पुलिस कर्मियों के खिलाफ होगी जांच
गृह राज्य मंत्री ने साफ तौर पर कहा कि अधिकारियों की मौजूदगी में रोड पर कब्जा होने दिया गया और अगर रोड पर किसान थे तो उसको बैरिकेट लगाकर बंद क्यों नहीं किया गया, यह एक बड़ी लापरवाही है. श्याम सुन्दर जब पुलिस के पास जिंदा घायल अवस्था में था उसको एंबुलेंस से बाहर निकालकर मारा गया है, इसमे जो पुलिस कर्मी दोषी हैं उनके खिलाफ भी सरकार जांच कराएगी. जो भी दोषी होंगे वह बख्शे नहीं जाएंगे.
इसके लिए सरकार ने जांच एजेंसियों को खुली छूट दी है. इस दौरान सदर विधायक योगेश वर्मा, डीसीबी अध्यक्ष विनीत मनार, विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष आचार्य संजय मिश्र, बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामजी पाण्डेय, कोआपरेटिव चीनी मिल संघ की उपाध्यक्ष साधना पाण्डेय, सिंगाही चेयरमैन उत्तम मिश्र, सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय, मंडल अध्यक्ष विकास मिश्र, प्रज्ञानंद श्रीवास्तव प्रधान प्रतिनिधि श्याम मोहन दीक्षित सहित भारी संख्या में ग्रामीणों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
ये भी पढ़ें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)