दिल्ली से जन आशीर्वाद यात्रा लेकर लखनऊ बहराइच बलरामपुर गोंडा होते हुए अयोध्या पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा. जानकारी के मुताबिक अजय मिश्रा अयोध्या में ही विश्राम करेंगे और आज सुबह लखीमपुर के लिए रवाना होंगे.


अयोध्या पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने भव्य स्वागत किया. मीडिया से बात करते हुए बेबाकी से अपना पक्ष रखा और समाजवादी सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ऊपर हमलावर रहे. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने दावा किया कि 2007 से और 2017 तक लगातार पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है और इन सरकारों में सबसे अच्छा प्रदर्शन भारतीय जनता पार्टी का है. जनता इस बार भी भारतीय जनता पार्टी को 300 से ज्यादा सीट जीताकर सरकार बनाएगी.


भारतीय जनता पार्टी कार्यलाय का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा 


अयोध्या पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने कहा कि 2022 का चुनाव आने वाला है नया फीडबैक मिला है कि 2007 से अब तक जनता ने पूर्ण बहुमत की सरकार चुनी हैं. सन 2007 से 2012 तक बीएसपी की सरकार रही. सन 2012 से 2017 तक समाजवादी सरकार रही और 2017 से अब तक भारतीय जनता पार्टी की सरकार है.


इन तीनों कार्यकाल में सबसे बेहतर प्रदर्शन भारतीय जनता पार्टी का है. भारतीय जनता पार्टी को 300 सीट जीत के 2022 में भी सरकार बनाएगी. वहीं, अखिलेश यादव पर हमलावर होते हुए बोले कि 2012 में अखिलेश यादव अपने पिताजी के दम पर मुख्यमंत्री बने थे उसके बाद उन्होंने दो बार गठबंधन किया 2017 और 2019 में जिसमें एक बार कांग्रेस और एक बार बीएसपी से गठबंधन किया था जिसमें जनता ने उनको उनकी हैसियत बता दी.


बीजेपी राष्ट्र के प्रति समर्पित है- अजय मिश्रा


अजय मिश्रा ने दावा किया कि 2022 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 300 से ज्यादा सीट जीत करके एक बार फिर सरकार बनाएगी. जन आशीर्वाद यात्रा लेकर अयोध्या पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने कहा कि बीजेपी राष्ट्र के प्रति समर्पित है. केरल, बंगाल, जम्मू कश्मीर में हमारे कार्यकर्ताओं की हत्या हो रही है जो देश विरोधी तत्व है.


वह भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ ऐसे काम करते रहते हैं लेकिन हम अपने संपूर्ण ताकत के साथ ऐसे लोगों से लड़ रहे हैं. जम्मू कश्मीर के मामले पर बोलते हुए कहा कि देश के वो हिस्से जो इस तरह से थे कि वो देश में है ही नहीं उन्हें दोबारा से जोड़ने का काम किया है.


यह भी पढ़ें.


Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान सरकार के पैसे फ्रीज करने के बाद अब अमेरिका ने तालिबान को दिया एक और झटका


स्वतंत्रता दिवस पर अफगानिस्तान का झंडा लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन, तालिबान की गोलीबारी में कईयों की मौत