UP Election Results 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) ने प्रचंड जीत हासिल की है. जिसे लेकर बीजेपी के तमाम बड़े नेता उत्साहित हैं. केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra Teni) ने भी इसे यूपी की सुधरी कानून व्यवस्था का नतीजा बताया. उन्होंने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था अच्छी नहीं होती तो क्या हमें बहुमत मिलता?


बीजेपी की जीत पर बोले अजय मिश्रा टेनी


यूपी चुनाव में मिली जीत को लेकर अजय टेनी ने कहा कि "हम लोग शुरू से ही कह रहे थे कि जिस तरह से केंद्र और राज्य सरकारें प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में काम कर रही हैं, हम बहुमत के साथ फिर से सरकार बनाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने यूपी की कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था अच्छी नहीं होती, तो हमें बहुमत ही नहीं मिलता.'' यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन ने 273 सीटें जीतकर इतिहास रच दिया है जबकि सपा गठबंधन 125 सीटों पर ही सिमट कर रह गया.


आपको बता दें कि अजय मिश्रा टेनी उस वक्त विवादों में आ गए थे जब उनके बेटे आशीष मिश्रा पर लखीमपुर में प्रदर्शन कर किसानों पर गाड़ी चढ़ाने का मामला सामने आया था. माना जा रहा था कि इस घटना का असर लखीमपुर में देखने को मिल सकता है. विपक्ष भी इस मुद्दे पर पूरी तरह हमलावार था, लेकिन चुनाव में ये मुद्दे बेअसर रहा, लखीमपुर में बीजेपी ने सभी आठ सीटों पर कब्जा जमा लिया.


ये भी पढ़ें-


Gonda News: गोंडा में पुलिस मुठभेड़ में दो इनामी बदमाश गिरफ्तार, व्यापारी के अपहरण मामले में थी तलाश


CM योगी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात, यूपी के इन मुद्दों को लेकर हुई चर्चा