Atiq Ahmed Shifting: पूर्वांचल के माफिया डॉन अतीक अहमद को उत्तर प्रदेश की पुलिस भारी सुरक्षा बल के बीच साबरमती जेल से प्रयागराज ला रही है, जहां 28 मार्च को उसकी प्रयागराज की एमपी एमएलए कोर्ट में पेशी होनी है. अतीक अहमद का काफिला तेजी से प्रयागराज की ओर बढ़ रहा है, वहीं कई लोग रास्ते में अतीक के एनकाउंटर और गाड़ी पलटने की चर्चा कर रहे हैं. जिसे लेकर अब केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का बयान आया है. उन्होंने अतीक अहमद की सुरक्षा कानून व्यवस्था को लेकर बड़ी बात कही है. 


सोमवार को संसद भवन परिवार में जब केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी से अतीक अहमद को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था उत्तर प्रदेश सरकार का काम है, जैसी व्यवस्थाएं होंगी, वो लोग अपने हिसाब से करेंगे. दरअसल अतीक अहमद के परिवार ने साबरमती जेल से शिफ्टिंग के दौरान उसके एनकाउंटर की आशंका जताई है. वहीं जब रविवार शाम को अतीक अहमद को प्रयागराज लाने के लिए साबरमती जेल से बाहर निकाला गया था तब अतीक ने अपनी अपनी हत्या की आशंका जताई थी. 


अतीक अहमद को एनकाउंटर का डर


अतीक अहमद का डर ऐसे ही नहीं है. उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद का नाम सामने आने के बाद से बीजेपी नेताओं के कई ऐसे बयान सामने आ चुके हैं जिसके बाद अतीक अहमद की गाड़ी पलटने की खबरें चर्चा में आ गईं थी. कि जिस तरह से बिकरू कांड के आरोपी विकास दुबे की रास्ते में गाड़ी पलट गई थी, उस तरह अतीक की गाड़ी भी पलट सकती है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी कहा कि है "गाड़ी पलटने की जिम्मेदारी सीएम योगी की नहीं है." तो वहीं इससे पहले  बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने कहा था कि उन्हें "इस बात में कोई हैरानी नहीं होगी अगर अतीक अहमद की भी गाड़ी पलट जाए."


अतीक अहमद की गाड़ी पलटने का डर कितना बड़ा है इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि अतीक अहमद के काफिले के पीछे उसकी बहन भी साये की तरह चल रही है. इस गाड़ी में बहन के साथ अतीक के वकील भी है. उनका कहना है कि वो अतीक का पीछा नहीं कर रहे हैं, लेकिन उन्हें सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डर है. आपको बता दें कि अतीक अहमद का काफिला तीन राज्यों गुजरात, राजस्थान और मध्यप्रदेश का पार करते हुए उत्तर प्रदेश में एंट्री कर चुका है. 


ये भी पढ़ें-  Atiq Ahmed: काफिले के साथ चल रही अतीक अहमद की बहन ने बताया किस बात का है डर, बोली- सभी जेल में हैं तो...