पांच दिन की लुकाछिपी के बाद नजर आए 'गालीबाज' मंत्री टेनी, गृह मंत्रालय की एक बैठक की तस्वीर में दिखे
Lakhimpur Row: मंगलवार को गृह मंत्रालय में साइबर क्राइम पर एक बैठक बुलाई गई, जिसमें केंद्र के गालीबाज मंत्री अजय मिश्रा टेनी 5 दिन की लुकाछिपी के बाद नजर आए.
Ajay Mishra Teni In Meeting With Amit Shah: केंद्र के गालीबाज मंत्री अजय मिश्रा टेनी 5 दिन की लुकाछिपी के बाद नजर आए, वो भी आमने सामने नहीं, तस्वीरों में. मंगलवार को गृह मंत्रालय में साइबर क्राइम पर एक बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक की अध्यक्षता गृह मंत्री अमित शाह कर रहे थे. इसी में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद रॉय के बगल में अजय मिश्रा टेनी बैठे थे. तस्वीर में टेनी बुझे-बुझे से नजर आए. टेनी के इस उतरे चेहरे की वजह भी है, एक तो इनके बेटे पर लखमीपुर में किसानों को पूर्व नियोजित तरीके से जीप से कुचलकर मारने के आरोप लग रहे हैं. दूसरा खुद टेनी ने पत्रकारों से बदसलूकी कर यूपी चुनाव से पहले सरकार और पार्टी दोनों को मुश्किल में डाल दिया .
संसद में टेनी को लेकर जोरदार हंगामा
टेनी के इस्तीफे की मांग को लेकर संसद से सड़क तक संग्राम छिड़ा है. कल भी संसद में इनको लेकर जोरदार हंगामा हुआ. स्पीकर विपक्ष को समझाते रहे, लेकिन विपक्ष अड़ गया, बाद में कार्रवाई स्थगित हुई, तो विपक्षी सांसदों ने संयुक्त मोर्चा निकाला. विपक्ष ने अब टेनी को बर्खास्त करने के साथ-साथ उन्हें गिरफ्तार करने की भी मांग तेज कर दी है. हालांकि सरकार लखीमपुर कांड को लेकर टेनी के बचाव में तो दलील दे रही है, लेकिन abp न्यूज़ के पत्रकार के साथ की गई गाली-गलौज को लेकर कन्नी काट रही है.
गृह मंत्री अमित शाह के साथ टेनी की ये तस्वीर कई संकेत भी दे रही है. पहला लखमीपुर कांड को लेकर सरकार और पार्टी टेनी के साथ खड़ी है, दूसरा इनके इस्तीफे पर कोई विचार नहीं हो रहा है. आखिरी ये कि अब लड़ाई चुनावी मैदान में लड़ी जाएगी क्योंकि संसद का शीतकालीन सत्र आज खत्म होने वाला है. लेकिन सवाल अब भी बना हुआ है. टेनी को लेकर आखिर सरकार और बीजेपी की मजबूरी क्या है, क्या बीजेपी को यूपी में ब्राह्मण वोटों के नुकसान का डर सता रहा है?
यह भी पढ़ें-
देश में बढ़ी Omicron की रफ्तार, अब तक आए 216 मामले, केंद्र ने राज्यों से कहा- नाइट कर्फ्यू पर करें विचार
UP Election 2022: आज काशी में प्रधानमंत्री मोदी, करेंगे करोड़ों रुपये की योजनाओं का शिलान्यास