UP Politics: उत्तर प्रदेश की सियासत के कद्दावर नेता आजम खान (SP Leader Azam Khan) से मुलाकात किए बिना कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) बैरंग लौट गए. अजय राय आजम खान से मिलने सीतापुर पहुंचे थे. जेल प्रशासन ने अजय राय को आजम खान से मुलाकात की इजाजत नहीं दी. अजय राय की अनुमति को प्रशासन ने अस्वीकार कर दिया. अनुमति नहीं मिलने पर अजय राय ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार के इशारे पर जिला प्रशासन काम कर रहा है. इसलिए आजम खान से जेल में मुलाकात की इजाजत नहीं दी गई. उन्होंने कहा कि मुलाकात का मकसद राजनीतिक नहीं था बल्कि आजम खान का हाल जानना चाहता था.


सीतापुर जेल से बैरंग लौटे अजय राय


उन्होंने कहा कि  मेरी मंशा आजम खान के साथ दुःख दर्द साझा करने की है. आखिर सरकार मुलाकात से डर क्यों रही. प्रशासन क्या छिपा रहा है. अजय राय आजम खान के लिए फल की टोकरी साथ ले गए थे. उन्होंने कहा कि फल की टोकरी आजम खान तक प्रशासन पहुंचाएगा या नहीं. हमारी तरफ से आजम खान के लिए प्यार का तोहफा था. अब फल प्रशासन आजम खान को मिलेगा या नहीं कहना मुश्किल है. विवाद बढ़ने पर सीतापुर जेल अधीक्षक की सफाई आई है.


आजम खान से नहीं हुई मुलाकात


उन्होंने कहा कि आजम खान किसी भी नेता से नहीं मिलना चाहते. जेलर ने कहा कि आज दो लोगों की मुलाकात हो चुकी है. आजम खान के बेटे अदीब और बहन को आजम खान से मिलने दिया गया है. जेल नियम के अनुसार 15 दिन में दो बार कैदी को मुलाकात का मौका होता है. इसलिए परिवार के अलावा किसी और को मौका नहीं देंगे. अजय राय ने कहा कि आजम खान पर अत्याचार हो रहा है. उन्होंने आजम परिवार के लोगों को अलग अलग जेल में रखने पर भी सवाल उठाए. अजय राय ने कहा कि ऐसा क्या हुआ कि सभी लोगों को अलग अलग जेल में रखा जा रहा है. साफ मायने हैं कि आजम खान के परिवार को परेशान किया जा रहा है. 


Jyoti Maurya News: ज्योति मौर्या और आलोक के बीच होगा समझौता! वापस लेंगी तलाक का केस? अब 6 दिंसबर को होगी सुनवाई