अजय राय के परिवार ने वाराणसी पुलिस प्रशासन से की ये मांग, जानें पूरा मामला
Ajay Rai News: राहुल गांधी के बयान पर कल यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के घर के बाहर बीजेपी वालों ने हंगामा किया था, जिसके बाद उनके परिवार ने वाराणसी पुलिस प्रशासन को एक प्रार्थना पत्र दिया है.
Varanasi Latest News: संसद में राहुल गांधी की तरफ से हिंदुत्व को लेकर दिए गए बयान के बाद बीजेपी की तरफ से विरोध जताया जा रहा है. कल देश भर में बीजेपी के युवा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी के खिलाफ जमकर नाराजगी जताई. इसी क्रम में वाराणसी में भी बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अजय राय के लहुराबीर स्थित आवास का घेराव करने पहुंचे थे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के आवास से कुछ मीटर दूरी पर वाराणसी पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोका. इसके बाद अजय राय के परिवार की तरफ से वाराणसी पुलिस प्रशासन को एक प्रार्थना पत्र दिया गया है, जिसमें अपने घर की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने के लिए गुहार लगाई गई है.
कल बीजेपी के युवा मोर्चा कार्यकर्ता कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के आवास का घेराव करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान पुलिस प्रशासन की तरफ से उन्हें रोका गया. इसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की धर्मपत्नी और उनकी बेटी सहित दर्जनों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध जताया. इसके बाद परिवार सहित कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता वाराणसी के चेतगंज थाने पहुंचे.
अजय राय की पत्नी ने सौंपा प्रार्थना पत्र
अजय राय की पत्नी रीना राय की तरफ से एक प्रार्थना पत्र थाना प्रभारी को सौंपा गया और परिवार के सुरक्षा संबंधित विषयों को गंभीरता से ध्यान में लाते हुए आवश्यक निर्णय लेने के लिए कहा गया . इस दौरान मौजूद कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि सीधे तौर पर यह बीजेपी के नेताओं की बौखलाहट है. राहुल गांधी ने कुछ भी गलत नहीं कहा. उनका इशारा बीजेपी संघ पर रहा जो सही साबित होता है और हम मजबूती से अपने नेता राहुल गांधी के साथ खड़े हैं. हम डरने वालों में से नहीं हैं.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध
कल दोपहर बाद बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता लहुराबीर स्थित अजय राय के आवास पर पहुंचने वाले थे. उनका कहना था कि कांग्रेस पार्टी के नेता और सांसद राहुल गांधी की तरफ से हिंदुओं को अपमानित करने का काम किया गया है, जो किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसलिए विरोध जताते हुए कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के आवास का घेराव किया जाएगा. हालांकि पुलिस प्रशासन की तरफ से बीजेपी कार्यकर्ताओं को आवास से तकरीबन 50 मीटर की दूरी पर ही रोक दिया गया.
ये भी पढ़ें: हाथरस पूछ रहा प्रशासन, स्वास्थ्य मंत्री, जनता और सरकार से 24 सवाल, कौन देगा जवाब?