(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Swami Prasad Maurya के बयान पर अजय राय ने दी पहली प्रतिक्रिया, अखिलेश यादव से की बड़ी मांग
UP Congress Chief Ajay Rai ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस संबंध में अखिलेश यादव से बड़ी मांग की है.
UP Jodo Yatra: समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा हिन्दू धर्म को लेकर दिए गए बयान से कांग्रेस खफा है. यूपी कांग्रेस के नेता और मुखिया अजय राय ने स्वामी के बयानों पर एक्शन की मांग की है. यूपी जोड़ो यात्रा के साथ मुरादाबाद पहुंचे अजय राय ने कहा कि अखिलेश यादव को स्वामी प्रसाद मौर्य पर कार्रवाई करनी चाहिए.
उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन और राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में निमंत्रण मिलने के सवाल पर कहा कि चारों पीठ के शंकराचार्य को अयोध्या बुलाना चाहिये.निमंत्रण अगर आयेगा तो हमलोग निश्चित तौर पर जायेंगे. भगवान राम का मंदिर आस्था का केन्द्र है.
INDIA अलायंस में सीटों के सवाल पर भी बोले अजय राय
वहीं INDIA अलायंस में उत्तर प्रदेश में सीट बंटवारे को लेकर यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय का कहना है कि हम अपने कार्यकर्ताओं के बल ताकत के साथ आगे बढ़ रहे हैं कांग्रेस के साथ सभी वर्ग जुड़ रहे हैं और जैसा राहुल गांधी जी ने कहा है कि हम बब्बर शेर हैं तो हम उसी तरह बब्बर शेर की तरह अपनी पार्टी को आगे बढ़ा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि तीन राज्यो में चुनावी हार के बावजूद हमारा वोट प्रतिशत घटा नहीं है इसलिए सहयोगी दलों के दबाव बनाने का कोई मतलब ही नहीं है. यूपी में हम अपने हक और अधिकार के साथ सीटें लेंगे मांगने का कोई मतलब नहीं है हम अपनी पार्टी का विस्तार करने में लगे है हमारा शीर्ष नेतृत्व सीटों के बंटवारे का फैसला लेगा. एबीपी न्यूज़ और C वोटर के ओपिनियन पोल पर उन्होंने कहा कि यह सर्वे अभी अपरिपक है क्योंकि अभी तो न तो गठबंधन तय हुआ है की इंडिया गठबंधन में कौन कौन सी पार्टियां आएंगी और न सीटों का बंटवारा हुआ है की कौन पार्टी कहाँ से चुनाव लड़ेगी इसलिए यह सर्वे अभी कच्चा है.
राय ने दावा किया कि कांग्रेस बिहार में भी मजबूत है और यूपी में भी हम मजबूती से पार्टी को आगे बढ़ा रहे हैं आज हमारी यूपी जोड़ो यात्रा मुरादाबाद में है और आज हम यहां चारों धर्मों के धार्मिक स्थलों पर अपना शीश झुका कर लोगो को जोड़ेंगे हिन्दू मुस्लिम सिख इसाई सभी के बीच भाईचारा बढ़ाने का काम कर रहे हैं. 10 जनवरी के बाद हम लखनऊ में बता देंगे कि यूपी में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ने वाले हैं. हम प्रदेश में गंगा जमुनी तहजीब को बढ़ाने का काम कर रहे हैं.