Ajay Rai Congress Net Worth: वाराणसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरे कांग्रेस नेता अजय करोड़पति हैं. यह खुलासा उनके चुनावी हलफनामे से हुआ है. हलफनामे के अनुसार उनके खिलाफ 18 मुकदमे दर्ज हैं. हलफनामे के अनुसार उनके पर 1 लाख 80 हजार कैश है वहीं उनकी पत्नी के पास डेढ़ लाख रुपये नकद है. वहीं उनके पास ढाई लाख रुपये की कीमत वाली हीरे की एक अंगूठी और 1 लाख 10 हजार रुपये के कीमत की पन्ना की अंगूठी है.


उनके पास फिलहाल 80 रुपये की कीमत वाली टाटा सफारी है जो उन्होंने 1998 में खरीदी थी. उनकी पत्नी के पास 9 लाख 36 हजार रुपये के जेवरात हैं. बैंक खाते और निवेश मिलाकर कुल अजय राय के पास 66 लाख 66 हजार 832 रुपये की चल संपत्ति है. वहीं उनकी पत्नी के पास 45 लाख 37 हजार 208 रुपये की चल संपत्ति है. इसके अलावा अजय की बेटी श्रद्धा के पास कुल चल संपत्ति 4 लाख 24 हजार 912 रुपये हैं वहीं उनके बेटे शांतनु के पास 1 लाख 3 हजार 96 रुपये की चल संपत्ति है. अजय की तीसरी बेटी आस्था के पास 2 लाख 70 हजार 944 रुपये की चल संपत्ति है.


Ajay Rai Assets
अजय राय के पास 1 करोड़ 25 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. वहीं उनकी पत्नी रीना राय के नाम 80 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. उनके नाम 15 लाख 35 हजार 243 रुपये का लोन भी है.


Watch: निर्वाचन अधिकारी के सामने पीएम मोदी ने खड़े हो कर ली यह शपथ, जानें- क्या कहा?


महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से साल 1989 में ग्रेजुएट अजय राय ने साल 2023-24 में 5 लाख 70 हजार 440 रुपये की आय, आयकर के तहत दर्शाई है.वहीं उनकी पत्नी रीना राय ने 8 लाख 54 हजार 660 रुपेय आयकर के दायरे में आय दिखाई है.


वाराणसी लोकसभा सीट पर पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नामांकन किया है. वह लगातार तीसरी बार इस सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. वहीं अजय राय भी लगातार तीसरी बार पीएम के खिलाफ चुनावी मैदान में होंगे. वाराणसी सीट पर 1 जून को मतदान है और नतीजे 4 जून को आएंगे.