Swami Prasad Maurya: 'स्वामी प्रसाद मौर्य से बुलवाया जा रहा है', सपा नेता की विवादित टिप्पणी पर बोले अजय राय
Swami Prasad Maurya Controversy: लक्ष्मी देवी पर स्वामी प्रसाद मौर्य की विवादित टिप्पणी मामले में जारी घमासान के बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) का बड़ा बयान सामने आया है.
![Swami Prasad Maurya: 'स्वामी प्रसाद मौर्य से बुलवाया जा रहा है', सपा नेता की विवादित टिप्पणी पर बोले अजय राय Ajay Rai on Swami Prasad Maurya Goddess Lakshmi controversy Akhilesh Yadav Swami Prasad Maurya: 'स्वामी प्रसाद मौर्य से बुलवाया जा रहा है', सपा नेता की विवादित टिप्पणी पर बोले अजय राय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/22/015adf5a2c516ef8c0e59ccaaa2ffab91697969661852490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Politics: दिवाली के दिन लक्ष्मी देवी पर विवादित टिप्पणी कर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) बुरे फंसे गए हैं. उनकी विवादित टिप्पणी का विरोध लगातार हो रहा है. सपा मुखिया अखिलेश (Akhilesh Yadav) से स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है. कार्रवाई के सवाल को अखिलेश यादव मध्य प्रदेश में टालते नजर आए. अब उत्तर प्रदेश कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य को ऐसी भाषा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
किस के कहने पर स्वामी प्रसाद मौर्य बोल हैं?
अजय राय ने मांग की कि अखिलेश यादव को फौरन एक्शन लेना चाहिए. बता दें कि बीजेपी स्वामी प्रसाद मौर्य की आड़ में अखिलेश यादव पर लगातार हमले बोल रही थी. अखिलेश यादव से विवादित टिप्पणी पर रुख स्पष्ट करने की मांग की जा रही थी. अब कांग्रेस के अजय राय ने भी स्वामी प्रसाद मौर्य पर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट से फटकार खाने के बावजूद स्वामी प्रसाद मौर्य अमर्यादित भाषा बोलने का सिलसिला बंद नहीं कर रहे हैं. इसका मतलब हुआ कि उनसे बुलवाया जा रहा है.
अजय राय ने इशारों-इशारों में साधा निशाना
हालांकि उन्होंने नाम नहीं बताया कि स्वामी प्रसाद मौर्य की विवादित टिप्पणी के पीछे कौन है? किस नेता के कहने पर स्वामी प्रसाद मौर्य हिंदू देवी देवताओं, सनातन धर्म और रामचरितमानस के खिलाफ विवादित बयान दे रहे हैं? अजय राय ने पार्टी मुखिया का नाम लिए बिना कहा कि फौरन मामले का संज्ञान लेना चाहिए. गौरतलब है कि देवी देवताओं, सनातन धर्म और रामचरितमानस पर बयान देकर स्वामी प्रसाद मौर्य पहले भी सुर्खियों में रह चुके हैं. अब ताजा मामला दिवाली के दिन लक्ष्मी देवी पर विवादित पोस्ट का है. आचार्य प्रमोद कृष्णम की कड़ी प्रतिक्रिया के बाद अब अजय राय ने बयान दिया है.
UP News: 'भले ही बीजेपी जीत जाए पर...', बसपा सुप्रीमो मायावती ने फर्जी वीडियो पर कांग्रेस को घेरा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)