Ajay Rai On Kanhaiya Mittal: देश के अलग-अलग राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर सियासी हलचल अभी से तेज है. सबसे ज्यादा चर्चाओं में हरियाणा विधानसभा चुनाव है. उत्तर प्रदेश के सियासी बयानबाजी और हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत की.


सुल्तानपुर डकैती कांड में हुए एनकाउंटर को लेकर अजय राय ने कहा कि मैं मंगेश यादव के परिजनों से मुलाकात करने के लिए जा रहा हूं. हमने पीड़ित व्यापारियों से भी मुलाकात की है. कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं. उनका कहना है कि यह एनकाउंटर सिर्फ खानापूर्ति और घालमेल है. यह पूरी तरीके से संदिग्ध प्रतीत हो रहा है.


गायक कन्हैया मित्तल को लेकर क्या बोले अजय राय?


वहीं देश के जाने-माने गायक कन्हैया मित्तल के कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने की आशंकाओं पर अजय राय ने कहा कि यह निर्णय हरियाणा कांग्रेस संगठन का है. प्रदेश संगठन को सोच समझकर इस पर निर्णय लेना चाहिए क्योंकि वह एक गायक हैं, उनका कोई पॉलिटिकल अनुभव नहीं है. इस निर्णय पर विचार करके फैसला लेना चाहिए. इसके अलावा उत्तर प्रदेश उपचुनाव पर कहा कि हमने 5 सीटों पर लड़ने का प्रस्ताव रखा है. हरियाणा से लेकर उत्तर प्रदेश और कहीं भी कांग्रेस और इंडिया गठबंधन में सीट को लेकर कोई परेशानी नहीं है. बीजेपी की परेशानी स्वाभाविक है. उन्हें इस विषय पर बिल्कुल भी ध्यान देने की जरूरत नहीं है.


पहलवानों को इस सरकार ने अपमानित किया-अजय राय


अजय राय ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान कहा कि इस सरकार (बीजेपी) की तरफ से पक्षपात किया गया. पहलवानों को इस सरकार की पुलिस ने सड़कों पर पीटा, जबकि उनका मनोबल बढाकर सहयोग करना चाहिए था, जिससे वह देश को एक और मेडल दिलाए. देश का मान बढ़ाने वाले इन पहलवानों के हर दुख दर्द में कांग्रेस साथ रही है और हमेशा रहेगी.


अजय राय ने राहुल गांधी का किया समर्थन 


इसके अलावा राहुल गांधी की तरफ से अमेरिका में बीजेपी-आरएसएस पर जुबानी हमले को लेकर भी समर्थन करते हुए अजय राय ने कहा कि राहुल गांधी हमेशा दहाड़ते रहे हैं. वह अपनी बात पर अडिग रहने वाले नेता  हैं और सही बात बोलते हैं. कभी भी झूठी बात नहीं करते हैं. राहुल गांधी ने बीजेपी-आरएसएस के गलत नीतियों को एक्सपोज करने का काम किया है.


ये भी पढ़ें: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की स्थिति गंभीर, मेदांता में भर्ती