Ajay Rai In Sitapur: उत्तर प्रदेश में पूर्व काबीना मंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान से जेल में मिलने पहुंचे कांग्रेस नेता अजय राय को प्रशासन ने मुलाकात की अनुमति नहीं दी. कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय, गुरुवार को सीतापुर पहुंचे थे. यहां वह जिला जेल में आजम खान से मिलने गए थे. हालांकि उन्हें से मिलने नहीं दिया गया.


इस बाबत सोशल मीडिया साइट एक्स पर अजय राय ने लिखा- जिला कारागार, सीतापुर में निरुद्ध जनाब आज़म खान साहब से मुलाक़ात करने के लिए हम सभी कांग्रेसजन वहां पहुंचे. किंतु, घबराई सत्ता ने हम सभी को मुलाक़ात करने से रोक दिया. साज़िश के तहत एक जनप्रिय नेता को जेल में रखना कत्तई उचित नहीं. हम सभी सत्ता के ऐसे षड्यंत्रों का मुंहतोड़ ज़वाब देने के लिए कटिबद्ध हैं.



Azam Khan News: आजम खान से क्यों नहीं कराई गई अजय राय की मुलाकात? सीतापुर जेल के जेलर ने बताई बड़ी वजह


राज्य सरकार के दबाव में है प्रशासन- अजय राय
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि, 'हमने जेल में आजम खान से मिलने के लिए आवश्यक सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली थीं. हमने कल जेल मैनुअल के अनुसार आवेदन भी भेजा था और अपने कार्यालय से एक मेल भी भेजा था. उन सबके बाद, हम आज यहां आए हैं. जेल प्रशासन ने हमें बताया कि हम उनसे (आजम खान) नहीं मिल सकते. वे राज्य सरकार के दबाव में हमें उनसे मिलने नहीं दे रहे हैं.'


सीतापुर पहुंचने पर अजय राय ने कहा था कि हम इंसानियत के नाते आजम खान से मिलने आए हैं. जिस तरह से भाजपा सरकार उनके परिवार और उन पर अत्याचार कर रही है - कांग्रेस पार्टी उन्हें नैतिक समर्थन देने के लिए यहां है. हम इस कठिन समय में उनके साथ खड़े हैं.'