बागपत: कांग्रेस जिला अध्यक्ष यूनुस चौधरी पर बड़ी कार्रवाई, अजय राय ने पद हटाया, मांगा जवाब
UP Politics: हालिया दिनों कांग्रेस के बागपत जिला अध्यक्ष की आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद बवाल खड़ा हो गया. इस मामले में कांग्रेस पार्टी ने बागपत जिला अध्यक्ष के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.
Varanasi News Today: उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पार्टी के पदाधिकारी को पदमुक्त करके 24 घंटे के अंदर उससे जवाब मांगा हैं. दरअसल बागपत जनपद के कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष से जुड़ा आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस घटना के बाद बड़ी कार्रवाई की मांग उठने लगी थी.
इस मामले को लेकर पार्टी की छवि पर प्रभाव न पड़े, इसी के मद्देजनर प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व के जरिये यह फैसला लिया गया. फिलहाल बागपत के जिला अध्यक्ष को पत्र के माध्यम से 24 घंटे के अंदर इस मामले में जवाब देने को कहा गया है. इस पत्र का अगर वह जवाब नहीं दे पाते हैं तो पार्टी की तरफ से उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
24 घंटे के अंदर मांगा जवाब
मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि बागपत के पदाधिकारी से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस मामले में पार्टी ने संज्ञान लेते हुए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष यूनुस चौधरी को पदमुक्त कर दिया गया है.
कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के जरिये ने पत्र जारी कर 24 घंटे के अंदर इस मामले में जवाब देने के लिए कहा गया है. अगर ऐसा वह नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. अजय राय ने कहा, "पार्टी में ना ही कभी भी किसी गैर जिम्मेदाराना हरकत को बर्दाश्त किया गया है नहीं किया जाएगा."
'बटोगे तो कटोगे' नारे पर साधा निशाना
महाराष्ट्र से लेकर उत्तर प्रदेश के लखनऊ तक 'बटोगे तो कटोगे' के नारे की गूंज सुनाई दे रही है. इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर पलटवार करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि हकीकत तो यह है कि भारतीय जनता पार्टी खुद बटी हुई है.
अजय राय ने कहा, "बीजेपी नेता के जरिये यह नारा दिया जाता है और खुद डिप्टी सीए केशव प्रसाद मौर्य ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि यह पार्टी का नारा नहीं है." उन्होंने कहा, "बीजेपी पूरी तरह बिखर चुकी है. दूसरी तरफ हमारे नेता राहुल गांधी सभी वर्ग के लोगों से मिलते हैं. उनकी समस्याओं को सुनते हैं और इससे बीजेपी को मिर्ची लगी हुई है."
ये भी पढ़ें: रायबरेली: पुलिस चौकी में घुसकर दरोगा की फाड़ी वर्दी, पूर्व फौजी समेत 9 पर FIR दर्ज, 6 गिरफ्तार