ओम प्रकाश राजभर के बयान पर अजय राय का पलटवार, कहा- गिरेबान में झांके..घुटनों के बल माफी..
UP News: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि ओपी राजभर को पहले अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए कि घोसी में उनके बेटे के साथ जनता ने क्या हाल किया है.
![ओम प्रकाश राजभर के बयान पर अजय राय का पलटवार, कहा- गिरेबान में झांके..घुटनों के बल माफी.. Ajay Rai retaliated on Om Prakash Rajbhar's statement on Varanasi elections ओम प्रकाश राजभर के बयान पर अजय राय का पलटवार, कहा- गिरेबान में झांके..घुटनों के बल माफी..](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/14/fca41a8bbb1bc4c7573f600cc7c946391718330687224275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Politics: यूपी कांग्रेस के प्रदेशअध्यक्ष अजय राय ने ओम प्रकाश राजभर के बयान पर पलटवार किया है. गुरुवार को वाराणसी पहुंचे अजय राय ने कहा कि ओम प्रकाश राजभर का जो बड़बोलापन हैं, उसकी वजह से आज उनकी राजनीति कहां पहुंच गई हैं. ये लोग दूसरों पर टिप्पणी करने में आगे हैं पहले वो अपने गिरेबान में झांककर देखें, उनके बेटे का जनता ने क्या हाल कर दिया.
अजय राय ने कहा कि ओपी राजभर को पहले अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए कि घोसी में उनके बेटे के साथ जनता ने क्या हाल किया है. उनके बेटे को घोसी में घुटनों के बल आकर जनता से माफी तक मांगनी पड़ी थी. ये उनका बड़बोलापन हैं जिसकी वजह से आज उनकी राजनीति कहां से कहां पहुंच गई हैं.
अजय राय ने किया पलटवार
उन्होंने कहा कि, मैं तो ओम प्रकाश राजबर से बस यहीं कहना चाहूंगा कि जल्द से जल्द इन लोगों (NDA) से पीछा छुड़ा लीजिए नहीं तो बची हुई राजनीति भी समाप्त हो जाएगी. ये लोग दूसरों पर टिप्पणी करने में आगे हैं. प्रियंका गांधी पूरे देश की नेता हैं और कांग्रेस के लिए पूरे देश में प्रचार करती हैं.
दरअसल रायबरेली में जीत के बाद राहुल गांधी ने धन्यवाद सभा में कहा था कि अगर प्रियंका गांधी वाराणसी सीट से चुनाव लड़ जाती हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2-3 लाख वोट से हार जाते. राहुल गांधी के इस बयान पर जवाब देते हुए सुभासपा प्रमुख ने कहा कि अगर ऐसा था तो उन्हें लड़ जाना चाहिए था. किसने रोका था. इस तरह उनकी सौ सीटें भी पूरी हो जाती.
वहीं अजय राय पर तंज कसते हुए ओम प्रकाश राजभर ने फ़िल्म शोले में गब्बर सिंह का डॉयलॉग बोलते हुए कहा कि अजय राय का क्या होता?..तेरा क्या होगा कालिया..? राजभर के इसी बयान को लेकर विवाद हो गया है. राजभर के बेटे अरविंद राजभर ने इस बार एनडीए गठबंधन की ओर से घोसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था. लेकिन, इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा और सपा के राजीव राय जीत गए.
बकरीद पर सड़क पर नहीं होगी नमाज, सीएम योगी ने बैठक में अधिकारियों को दिया साफ निर्देश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)