UP Congress News: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई ने बुधवार को विधानसभा का घेराव किया. इस दौरान एक कार्यकर्ता प्रभात पांडेय की मौत हो गई. पुलिस का मानना है की यूपी कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष1 अजय राय की भूमिका भी इस मामले में संदिग्ध है.
अजय राय से पूछताछ के लिए लखनऊ पुलिस कांग्रेस मुख्यालय सहित उनके अन्य ठिकानों पर दबिश देगी.
उधर, इस मामले पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आएगा तो पता चल जाएगा कि क्या हुआ है. कांग्रेस पार्टी को इस बात पर जवाब देना चाहिए कि एक बेरोजगारी कार्यकर्ता को आपने बुलाया अपने ऑफिस पर जिसकी मृत्यु कांग्रेस ऑफिस पर हुई है, किसी प्रकार के लाठी चार्ज में उसकी मृत्यु नहीं हुई.
एफआईआर दर्ज हुई
बता दें कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडेय की मौत मामले में लखनऊ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को कांग्रेस ने विधानसभा का घेराव किया था. प्रदर्शन के दौरान ही कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई थी. मृतक कार्यकर्ता की पहचान प्रभात पांडेय के रूप में हुई थी. इसी मामले में मृतक के चाचा मनीष कुमार पांडेय ने हुसैनगंज थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.
डीसीपी रवीना त्यागी का कहना है, “18 दिसंबर 2024 को प्रभात कुमार पांडे के चाचा मनीष कुमार पांडे की शिकायत के आधार पर हुसैन गंज पुलिस स्टेशन में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है. लखनऊ में उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी कार्यालय में हुई घटना के संबंध में आरोप लगाया गया कि मृतक दो घंटे से पार्टी कार्यालय में बेहोश था, उसे इनोवा कार में सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया.
यूपी में 5000 करोड़ रुपये की बिजली हो जाती है चोरी, जानें- किस जोन में कितना डिस्ट्रीब्यूशन लॉस