केशव प्रसाद मौर्य को BJP ने किनारे किया, उन्हें मानसिक डॉक्टर से दिखाने की जरूरत- अजय राय
यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय ने कहा कि हम फरवरी में महाकुंभ जरूर जाएंगे. हमने शुरू से ही तय किया था कि उपचुनाव हम नहीं लड़ेंगे. मिल्कीपुर उपचुनाव में हमारा पूरा समर्थन इंडिया गठबंधन को रहेगा.

Mahakumbh 2025: महाकुंभ आयोजन के दौरान 19 जनवरी को मेला क्षेत्र में लगे आग के बाद अब विपक्ष सरकार पर पूरी तरह से हमलावर है. एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. कुंभभ अग्निकांड कों लेकर अजय राय ने कहा कि केवल इवेंट बनाना आंकड़े जारी करना मार्केटिंग में ये लोग व्यस्त हैं, 35-40 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची.
अजय राय ने कहा कि वहां के व्यवस्थापक ने खुद कहा कि हमने पहले ही आगजनी वाली वस्तुओं को मना किया था. इससे समझा जा सकता है कि वहां कितनी खराब व्यवस्था रही होगी. यह जांच का विषय है, सरकार को इस पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कुंभ जैसे आयोजन में गीता की पुस्तक जलना दुर्भाग्यपूर्ण है. भले ही 8 करोड़ नहीं, 10 करोड़ 15 करोड़ का आंकड़ा जारी कर दे.
उपचुनाव में इंडिया गठबंधन को समर्थन
उन्होंने कहा कि सिर्फ आंकड़ा जारी करने से नहीं होगा, आप व्यवस्था क्या दे रहे हैं यह महत्वपूर्ण है. हजारों वर्षों से हो रहे इस पवित्र आयोजन को इवेंट बना दिया गया. हम फरवरी में जरूर जाएंगे, हमारे पिताजी, नाना-नानी पूर्वज महाकुंभ जाते रहे हैं. किसी के कहने से नहीं हम पहले भी महाकुंभ में जाते रहे हैं. इसके अलावा मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर भी स्पष्ट किया कि हमने शुरू से ही तय किया था कि उपचुनाव हम नहीं लड़ेंगे.
आजमगढ़: बिजली कनेक्शन की जांच करने गई टीम पर हमला, कर्मचारियों से मारपीट, थाने में हंगामा
यूपी कांग्रेस चीफ ने कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव में हमारा पूरा समर्थन इंडिया गठबंधन को रहेगा. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा कांग्रेस पार्टी को राष्ट्रीय बीमारी बताने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भड़क गए. उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि केशव प्रसाद मौर्य जी को बीजेपी ने किनारे कर दिया है. जहां मुख्यमंत्री जाते हैं वहां केशव प्रसाद मौर्य को पूछा नहीं जाता है. इनका मानसिक दिवालियापन हो गया है. इन्हें मानसिक डॉक्टर को दिखाने की जरूरत है. बढ़िया डॉक्टर को दिखाने की जरूरत है, उनसे ये सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
