Azam Khan News: आजम खान से मुलाकात के पहले अजय राय का योगी सरकार पर निशाना, अखिलेश को लेकर कही ये बात
Azam Khan Case: कांग्रेस नेता अजय राय ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार आजम खान और उनके परिवार को प्रताड़ित कर रही है, दुख की इस घड़ी में कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी हुई है.
Ajay Rai Meeting Azam Khan: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सीतापुर जेल में सपा नेता आजम खान से मुलाकात करने पहुंचे. इस दौरान अजय राय ने कहा कि इस सरकार ने आजम खान और उनके पूरे परिवार को प्रताड़ित किया है. कांग्रेस पार्टी अपनी पूरी ताकत के साथ उनके साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि आजम आज दुख और कष्ट में ही इसलिए वो उन्हें हिम्मत देने पहुंचे हैं.
आजम खान से मुलाकात को लेकर कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा कि "हम इंसानियत, मानवता जो सबसे बड़ी चीज है उसके नाते आजम खान से मिलने आए हैं. जिस तरह से बीजेपी सरकार आजम खान और उनके परिवार को प्रताड़ित कर रही है निश्चित रूप से दुख की इस घड़ी में कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी हुई है. "
अखिलेश यादव के सवाल पर कही ये बात
पत्रकारों ने जब अजय राय से अखिलेश यादव को लेकर सवाल किया कि क्या सपा इसे मजबूती से नहीं उठा रही है तो अजय राय ने कहा, "हमारा अपना काम है हमारी अपनी सोच है इसलिए मैं यहां पर आया हूं, कि आज वो दुख और कष्ट में है. इससे पहले भी आपने देखा होगा कि चाहे वो सोनभद्र की घटना हो, लखीमपुर खीरी की घटना हो या हाथरस की घटना हो हर जगह हमारे कांग्रेस के नेता प्रियंका, राहुल गांधी जी खड़े रहे. निश्चित तौर पर हम कांग्रेस के सिपाही है. "
योगी सरकार पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
अजय राय ने कहा, "आजम खान पर लगातार अन्याय और अत्याचार हो रहा है, उनके पूरे परिवार को इस सरकार ने प्रताड़ित करके रखा है. उनकी पत्नी की रामपुर जेल में रखा है, बेटे को हरदोई और उन्हें सीतापुर जेल में रखा है. हम लोग उनसे मिलने आए हैं और कांग्रेस पार्टी की जो ताकत और क्षमता है वो उनके साथ खड़ी हुई है. "
अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर ही साधा निशाना
अजय राय ने भले ही यहां अखिलेश यादव पर सीधा हमला न किया हो, लेकिन सपा अध्यक्ष ने इसके लिए कांग्रेस को ही जिम्मेदार बताया था. अखिलेश ने कहा कि आजम खान से सबको मिलना चाहिए, लेकिन ये कांग्रेस उस वक्त कहां थी जब उन्हें फंसाया जा रहा था. कांग्रेस के नेता तो खुद ही उन्हें फंसाने में लगे हुए थे.