Moradabad Ajay Julie Love Story: बांग्लादेशी महिला की मोहब्बत में गिरफ्तार अजय सैनी अब मुरादाबाद मां के पास पहुंच चुका है. एक बेटी की मां जूली प्यार के लिए वीजा लेकर भारत पहुंची थी. मुरादाबाद आकर जूली ने धर्म परिवर्तन के बाद अजय से मंदिर में विवाह कर लिया था. कुछ दिन भारत में रहने के बाद जूली वापस बांग्लादेश चली गई थी. जूली के बाद अजय भी घर से चला गया था. अजय की मां सुनीता ने मुरादाबाद पुलिस को अजय के खून से सने फोटो दिखाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. उसका कहना था कि अजय जूली नाम की महिला के साथ बॉर्डर पार कर बांग्लादेश चला गया है.
मां के पास मुरादाबाद आया बेटा
सुनीता की शिकायत के बाद मुरादाबाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हुईं और उन्होंने अजय सैनी को ढूंढ निकाला. अब बेटा मुरादाबाद मां के पास पहुंच गया है. एबीपी न्यूज ने अजय सैनी और सुनीता से खास बात की. अजय सैनी ने प्रेम कहानी के बारे में क्या बताया? खून से सना फोटो मां तक कैसे पहुंचा? आखिर अजय सैनी कहां चला गया था? उठते हुए तमाम सवालों पर एबीपी न्यूज ने मां और बेटे से बातचीत की. अजय सैनी ने बताया कि 2 साल पहले बांग्लादेश की जूली अख्तर से फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई थी.
दोस्ती मजबूत होने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया. जूली 11 साल की बेटी के साथ भारत का वीजा लेकर मुरादाबाद आ गई. मुरादाबाद में उसने धर्म परिवर्तन कर विवाह कर लिया. कुछ दिन मुरादाबाद में रहने के बाद जूली बांग्लादेश चली गई. बांग्लादेश में रहने के कुछ दिन बाद जूली फिर वैध दस्तावेज पर मुरादाबाद आकर अजय के साथ रही. लेकिन अजय काम के सिलसिले में कर्नाटक चला गया. इस दौरान जूली मुरादाबाद में रही. अजय के मुताबिक जूली और मां सुनीता के बीच झगड़ा हो गया था.
घर छोड़कर कहां चला गया था?
झगड़े से नाराज होकर जूली बांग्लादेश चली गई. मुरादाबाद वापस आने पर अजय ने भी मां से नाराज होकर घर छोड़ दिया. मुरादाबाद छोड़ने के बाद अजय कोलकाता पहुंचा. कोलकाता में किराए का मकान लेकर ई रिक्शा चलाने लगा. उसने परिवार वालों को बॉर्डर पार कर बांग्लादेश पहुंचने की बात बताई. अजय के पास बांग्लादेश का एक सिम था. सिम को उसने जूली से लिया था. उसी नंबर से अजय परिवार वालों को फोन करता था. उसने मां और परिवार वालों को भारत का बॉर्डर पार कर बांग्लादेश में जूली के साथ रहने की बात बताई थी.
क्यों भेजी थी खून से सनी तस्वीर?
उसने बताया था कि जान को खतरा है. जूली और परिवार वाले मारपीट कर रहे हैं. उसने घायल अवस्था के कुछ फोटो भी मां को मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप कर रुपयों की मांग की थी. अजय का खून से सना फोटो देख मां ने मुरादाबाद पुलिस से शिकायत कर दी. मामला सामने आने के बाद मीडिया में अजय और जूली की प्रेम कहानी सुर्खियां बनी. अजय मीडिया में चल रही खबर देखकर खुद घर चला आया और अब मां के पास है. उसके पास कोई पासपोर्ट या वीजा नहीं था. इसलिए बांग्लादेश नहीं जा सका था. परिवार वालों को बॉर्डर पार करने वाली बात झूठी थी.
अजय बांग्लादेश नहीं बल्कि कोलकाता में रह रहा था. उसे घर का किराया देने के लिए पैसों की जरुरत थी. जांच एजेंसियों को अजय की बात पर यकीन करना बहुत मुश्किल है. एजेंसियां जांच कर रही हैं कि क्या अजय भारत में रह रहा था या फिर उसने किसी के जरिए बॉर्डर पार किया था? फिलहाल अजय ने जूली को पत्नी बताया है. पासपोर्ट बनने के बाद वीजा मिलने पर बांग्लादेश पत्नी के पास जाना चाहेगा. ऐसा नहीं होने पर एक बार फिर जूली को भारत बुलाना चाहता है.
अजय-जूली के प्रेम में क्या है रोड़ा?
अजय की इच्छा पत्नी के साथ रहने की है. सुनीता जूली के आने पर घर में रखने को तैयार नहीं है. अजय और जूली किराए के मकान पर रह सकते हैं. अजय की मां सुनीता जूली को अपनाने को तैयार नहीं है. अभी जूली बांग्लादेश में है और अजय भारत में घर मुरादाबाद आ चुका है. अजय की चाहत है कि किसी भी तरह जूली के साथ रहे लेकिन दोनों देशों के बीच की सीमाएं और धर्म बाधा बन रहे हैं.
Manipur Violence: मणिपुर की घटना पर सपा सांसद डिंपल यादव का आरोप, कहा- 'सरकार इसे...'