Ajmer News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal) की तरफ से कल यानी बुधवार को अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह  (Khwaja Moinuddin Chisty dargah) पर चादर भेजी गई. सीएम ने यह चादर 810वें उर्स के मौके पर भेजा है. यह चादर दिल्ली उर्स कमेटी के चेयरमैन एफ आई इस्माइली द्वारा भेजी गई. सीएम की चादर का वहां बहुत सम्मान के साथ स्वागत किया गया.


इन लोगों ने भी पेश की चादर


मुख्यमंत्री की चादर के साथ दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल, आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद संजय सिंह, दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत की तरफ से भी दरगाह के लिए चादर भेजी गई. इन लोगों की चादर भी  दिल्ली उर्स कमेटी के चेयरमैन एफ आई इस्माइली द्वारा भेजी गई. 


सीएम हर साल निभाते हैं परंपरा
बता दें कि पिछले साल फरवरी के महीने में भी सीएम केजरीवाल द्वारा  ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 809वें उर्स के मौके पर चादर पेश की गई थी. सीएम परंपरा के तौर पर हर साल चादर पेश करते हैं. उनके साथ दिल्ली के उपराज्यपाल भी चादर भेजते हैं. बता दें कि ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती को ख्वाजा गरीब नवाज के नाम से भी जाना जाता है. 


पीएम-सोनिया गांधी ने भी भेजी थी चादर
बता दें कि कुछ दिन पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी अजमेर पहुंचकर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तरफ से चादर चढ़ाए थे. पिछले हफ्ते ही केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भेजी गई चादर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चढ़ाए थे. 


ये भी पढ़ें:


Punjab Election 2022: धूरी में भगवंत मान के लिए आज वोट मांगेंगी अरविंद केजरीवाल की पत्नी और बेटी


Alert: सावधान! सरकारी नौकरियों की तलाश कर रहे युवाओं के साथ हो रही ठगी, NRA ने दी ये जानकारी