Akanksha Dubey Suicide: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत के बाद उनके घर सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है. सोमवार को भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह भी आकांक्षा दुबे के घर पहुंचे और दुख की इस घड़ी में परिवार को सहारा दिया. पवन सिंह को देखते हुए एक्ट्रेस के पित हाथ जोड़कर फूट-फूट कर रोने लगे, वहीं मां का भी बुरा हाल है. उनके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इस दौरान अभिनेता ने सीएम योगी आदित्यनाथ से आकांक्षा की मौत मामले में न्याय की मांग की और कहा कि इस मामले की सही से जांच हो. 


अभिनेता पवन सिंह ने आकांक्षा दुबे के माता-पिता सांत्वना देते हुए कहा कि "मैं आपका बड़ा बेटा हूं, जब तक जिंदा हूं आपका बेटा बनकर रहूंगा." उन्होंने कहा कि आकांक्षा बहुत अच्छी थी और बेहद निडर थी. उसकी मौत की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि वो अब हमारे बीच नहीं रही है. पवन सिंह ने कहा कि "मैं योगी सरकार से बस हाथ जोड़कर कहूंगा कि वो हमारे परिवार की सदस्य थी. उसके साथ और उनके परिवार के साथ न्याय हो मैं बस यही कहना चाहता हूं. 


आकांक्षा दुबे के परिजनों का दुख बांटा


आकांक्षा दुबे यूपी के भदोही जनपद में चौरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरदहां परसीपुर की रहने वाली थी. पिछले दिनों एक्ट्रेस अक्षरा सिंह भी उनके परिजनों से मिलने पहुंची थी. जिसके बाद अब अभिनेता पवन सिंह उनके घर पहुंचे. आकांक्षा दुबे भोजपुरी फ़िल्म जगत की उभरती हुई एक्ट्रेस थीं. उन्होंने पवन सिंह के साथ भी काम किया था, उनकी कुछ एलबम और गाने आ चुके थे और फिल्म भी आने वाली थी. पवन सिंह ने कहा आकांक्षा एक अच्छी एक्ट्रेस थी. उनकी आत्महत्या की खबर से वो काफी आहत हैं.


आपको बता दें कि पिछले दिनों आकांक्षा दुबे का शव प्रयागराज के एक होटल में पंखे ले लटकता हुआ मिला था. एक्ट्रेस की मां ने इस मामले में संजय सिंह और समर सिंह के ऊपर सीधे तौर हत्या का आरोप लगा हैं और दोनों को गिरफ्तार करने की मांग की है. पवन सिंह ने पुलिस और कोर्ट पर भरोसा जताया. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि जल्द ही पुलिस प्रोड्यूसर समर सिंह और संजय सिंह को गिरफ्तार कर लेगी. 


ये भी पढ़ें- UP News: सीएम योगी का अधिकारियों को निर्देश, श्मशान घाटों पर अंतिम संस्कार में गाय के गोबर का हो इस्तेमाल